संवाददाता भागलपुर : फर्जी सिम का इस्तेमाल कर अपने को बैंक का बड़ा अधिकारी बता लोगों से एटीएम नंबर हासिल कर खाता से पैसे निकालने वाला गिरोह के एक सदस्य को तातारपुर पुलिस ने नाटकीय ढंग से मंगलवार की रात गिरफ्तार किया है. शाहाबाद सुल्तानगंज के शातिर मिथुन कुमार ने पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल किया है. बुधवार को मिथुन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जबकि इसका साथी श्याम टेली दुकान के मालिक प्रिंस कुमार पुलिस से बच निकला. फर्जी सिम प्रकरण में काजीचक के विशेश्वर मंडल ने तातारपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी थी. विशेश्वर मंडल ने पुलिस को बताया कि 27 सितंबर को मिथुन ने फर्जी सिम से मोबाइल पर फोन कर कहा कि आरबीआइ मुंबई से बड़ा अधिकारी बोल रहा हूं. आपके के एटीएम की जांच होगी. एटीएम का पिन नंबर बताये. फिर दूसरे मोबाइल नंबर से फोन कर पिता व उनका नाम और पता बताने को कहा. तमाम बातों को रिकार्डिंग कर लेने के बाद पुलिस को सूचना दी गयी. इस बाबत पुलिस ने मोबाइल नंबर की जांच करायी और नाटकीय ढंग से मिथुन को गिरफ्तार कर लिया. जबकि फर्जी सिम बनाने और जाली वोटर आइ कार्ड उपलब्ध करानेवाले प्रिंस कुमार को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
BREAKING NEWS
बैंक अधिकारी बन पिन नंबर मांगनेवाला शातिर गिरफ्तार
संवाददाता भागलपुर : फर्जी सिम का इस्तेमाल कर अपने को बैंक का बड़ा अधिकारी बता लोगों से एटीएम नंबर हासिल कर खाता से पैसे निकालने वाला गिरोह के एक सदस्य को तातारपुर पुलिस ने नाटकीय ढंग से मंगलवार की रात गिरफ्तार किया है. शाहाबाद सुल्तानगंज के शातिर मिथुन कुमार ने पूछताछ के दौरान पुलिस के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement