भागलपुर: तपस्वी हॉस्पिटल प्रकरण में घटना के 11 दिन बाद तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोशित गोसाईंदासपुर के युवा गोलबंद होकर रेल चक्का जाम करने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि इसके लिए तिथि की घोषणा महापंचायत की बैठक में तय होगी. महाजाम में चंपा पुल से पहले ही विभिन्न चौराहों से पुलिस द्वारा वाहनों को लौटा दिया गया.
प्रदर्शन के मौके पर कोई पदाधिकारी भी नहीं पहुंचे. युवाओं को अपना आक्रोश व्यक्त करने का कोई मौका नहीं मिला. जाम के दौरान बड़े-बुजुर्गो द्वारा बार-बार समझाने के बावजूद कुछ लोग नाथनगर पुलिस थाने की ओर बढ़ने लगे थे. युवाओं ने अपने भाषणों व नारेबाजी में भी बुधवार को ही रेल चक्का जाम किये जाने के साथ जेल भरो आंदोलन तक का प्रस्ताव दिया. मिथिलेश यादव, अजीत तिवारी समेत कई युवाओं ने कहा कि वह महात्मा गांधी व चंद्रशेखर आजाद दोनों के आदर्शो का पालन करने को तैयार हैं.
आइसा की राज्य अध्यक्ष रिंकी ने कहा कि इतिहास गवाह रहा है कि सत्ता बनाम संघर्ष की लड़ाई में हमेशा जन-संघर्ष विजयी रहा है. युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि हमने प्रशासन को लोकतांत्रिक शक्ति दिखा दी है. जनांदोलन का यह एक शांतिपूर्ण पड़ाव है. अब आगे उग्र आंदोलन की रणनीति तय होगी, जिसमें युवा शक्ति अपनी जान लड़ा देगा. मृत्युंजय पाठक उर्फ पहाड़ी बाबा ने संघर्ष समिति के साथ मधेपुरा सांसद पप्पू यादव से विचार-विमर्श के बाद आंदोलन तेज करने की बात कही.