11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइटी सहायकों की हड़ताल, आरटीपीएस काउंटर बंद

– पांच हजार से अधिक आवेदकों को नहीं मिल पाया प्रमाण पत्र, न ही जमा हुए आवेदन वरीय संवाददाता, भागलपुर बिहार राज्य आइटी सेवा संघ की दो दिवसीय हड़ताल के कारण जिला में लोक सेवा अधिकार अधिनियम (आरटीपीएस) की व्यवस्था चरमरा गयी. दो दिनों तक लगभग सभी आरटीपीएस काउंटर बंद रहे, जिसके कारण लगभग पांच […]

– पांच हजार से अधिक आवेदकों को नहीं मिल पाया प्रमाण पत्र, न ही जमा हुए आवेदन वरीय संवाददाता, भागलपुर बिहार राज्य आइटी सेवा संघ की दो दिवसीय हड़ताल के कारण जिला में लोक सेवा अधिकार अधिनियम (आरटीपीएस) की व्यवस्था चरमरा गयी. दो दिनों तक लगभग सभी आरटीपीएस काउंटर बंद रहे, जिसके कारण लगभग पांच हजार से अधिक आवेदकों को प्रमाण पत्र नहीं मिल पाया, जबकि इतने ही आवेदन भी काउंटर बंद रहने के कारण जमा नहीं हो पाये. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) के समर्थन में हुए इस हड़ताल में जिला के लगभग 250 आइटी सहायक, डाटा इंट्री ऑपरेटर आदि शामिल हुए. आइटी सहायकों की जिम्मेदारी आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन लेने व प्रमाण पत्र वितरण की भी रहती है. हड़ताल के कारण जिला के लगभग सभी आरटीपीएस काउंटर दो दिनों तक बंद रहे. इस कारण न तो लोग आरटीपीएस के तहत विभिन्न सेवाओं के लिए आवेदन जमा ही कर पाये और न ही प्रमाण पत्र का ही वितरण हो पाया. आरटीपीएस कार्यालय के अनुसार एक दिन में जिला के विभिन्न काउंटरों पर कुल मिला कर औसतन दो से तीन हजार आवेदन जमा होते हैं और इतने ही प्रमाण पत्रों का भी वितरण होता है. हड़ताल के कारण न तो आवेदन जमा हुए और न ही प्रमाण पत्र का वितरण हो पाया. हालांकि हड़ताल खत्म होने के कारण अब एक-दो दिन तक आवेदन जमा कराने के लिए आवेदकों की भीड़ उमड़ सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें