13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माण कामगारों को मिलेगा15 हजार रुपये

– श्रम विभाग की ओर से दी जायेगी राशि- जिन कामगारों के निबंधन के एक साल पूरे हो गये हैं उन्हें ही औजार के खरीद के लिए मिलेगी राशि- 15 सौ कामगारों का फार्म हुआ जमा, इसी महीने राशि मिलने की संभावनासंवाददाताभागलपुर : सरकार राज्य में निर्माण कार्य में लगे निर्माण कामगारों के जीवन स्तर […]

– श्रम विभाग की ओर से दी जायेगी राशि- जिन कामगारों के निबंधन के एक साल पूरे हो गये हैं उन्हें ही औजार के खरीद के लिए मिलेगी राशि- 15 सौ कामगारों का फार्म हुआ जमा, इसी महीने राशि मिलने की संभावनासंवाददाताभागलपुर : सरकार राज्य में निर्माण कार्य में लगे निर्माण कामगारों के जीवन स्तर को उठाने और उन्हें काम के लिए अच्छे औजार उपलब्ध कराने का उपाय कर रही है. भागलपुर में श्रम विभाग द्वारा इस बार 15 सौ निर्माण कार्य में लगे कामगारों को 15 हजार का चेक दिया जायेगा. इससे वह काम में लगनेवाले औजारों की खरीद कर सकेंगे. भागलपुर के निर्माण कामगार जिनका श्रम विभाग में निबंधन कराये एक साल हो गये उनको यह राशि दी जायेगी. इसकी तैयारी भी श्रम विभाग की ओर से कर ली गयी है. क्या कहते हैं श्रम उपायुक्त उपश्रमायुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि निर्माण कामगार जिनका एक साल विभाग में निबंधन कराये हो गया है, वैसे 15 सौ कामगारों को 15 हजार रुपया अनुदान के रूप में औजार खरीदने के लिए चेक द्वारा दिया जायेगा. 15 सौ कामगारों का फार्म भी जमा हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें