17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेटनस से पुजारी की मौत साथी बाबा भी चल बसे

भागलपुर : चार दशक से ज्यादा समय से ईश्वर भक्ति में लगे एक ही मंदिर के दो पुजारियों का रविवार को देहांत हो गया. लखन सिंह बाबा(68) व नवनी रंजन सरखेल(64) दोनों ने अपना जीवन महाशय ड्योढ़ी स्थित भैरव मंदिर की सेवा में समर्पित कर दिया था. टेटनस से पीड़ित नवनी रंजन इलाज के लिए […]

भागलपुर : चार दशक से ज्यादा समय से ईश्वर भक्ति में लगे एक ही मंदिर के दो पुजारियों का रविवार को देहांत हो गया. लखन सिंह बाबा(68) व नवनी रंजन सरखेल(64) दोनों ने अपना जीवन महाशय ड्योढ़ी स्थित भैरव मंदिर की सेवा में समर्पित कर दिया था. टेटनस से पीड़ित नवनी रंजन इलाज के लिए जेएलएनमसीएस पहुंचे थे, जहां उनकी मौत हो गयी. उनकी मौत की खबर सुनते ही लखन बाबा को भी हर्ट अटैक आया और उनका देहांत हो गया. देर शाम बरारी घाट में शोकाकुल परिवार व समाज के लोगों ने उनका दाह-संस्कार किया.
सुबह मंदिर में पूजा करने गयी मुहल्ले की महिलाओं को जब उनकी मौत की सूचना मिली तो पूरे समाज के लोग मंदिर में जुट गये. उनके परिवार को सूचना दी गयी और लोगों ने देर शाम उनका दाह-संस्कार किया गया. समाज के लोगों में वार्ड एक के पार्षद प्रतिनिधि देवाशीष बनर्जी, मनोज सिंह, भगवान साह, भाईजी आचार्य, विजय कांत झा, जितेंद्र घोष, सेवानिवृत्त दारोगा देव दत्त घोष, मिट्ठ आदि ने सहयोग किया.
दोस्ताना लड़ाई के बीच छिपा था दोनों का प्रेम : लखन सिंह बाबा और पुजारी नवनी के बीच पूजा को लेकर अक्सर किचकिच होती रहती थी. गत 40 से भी अधिक वर्षो में मंदिर में पूजा के दौरान वह आये दिन लड़ते-झगड़ते रहते थे, लेकिन दोनों के नोक-झोंक के बीच एक दोस्ताना प्रेम भी छिपा था, जिसके बारे में हर कोई नहीं जानता था. पुजारी नवीन की मौत की खबर से लखन बाबा के हृदय पर गहरा असर पड़ा. समाज के लोगों के अनुसार एक हमदम साथी खो देने का दु:ख उनका दिल बरदाश्त नहीं कर सका और उन्हें हर्ट अटैक आया और वह मंदिर में ही दुनिया से विदा हो गये. हमेशा लड़ते-झगड़ते देखे जाने वाले पुजारियों के बीच ऐसा अगाध प्रेम छिपा है, इस बात पर समाज के लोगों को आश्चर्य भी हो रहा है. मालूम हो कि पुजारियों के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. दोनों पुजारी के बच्चे किसी तरह मेहनत-मजदूरी व नौकरी कर परिवार का भरण-पोषण कर पाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें