भागलपुर: दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी डॉक्टर मृत्युंजय कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है. मामले की जांच और अनुसंधान के बाद अब एएसपी फरोगुद्दीन को आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी की भी जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
टीम में एएसपी के अलावा विधि-व्यवस्था इंस्पेक्टर विजय कुमार व आदमपुर थानेदार इंद्रदेव पासवान को शामिल किया गया है. एसएसपी ने बताया कि डॉक्टर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम प्रयास कर रही है. टीम को निर्देश दिया गया है कि संभावित स्थानों पर छापेमारी कर डॉक्टर की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें.
पटना-दिल्ली में होने की चर्चा
गिरफ्तारी आदेश जारी होने के बाद आरोपी डॉक्टर के पटना और दिल्ली में होने की दिन भर चर्चा होती रही. कहा जा रहा है कि वह एक बड़े राजनेता के यहां शरण लिये हुए हैं. उसी राजनेता के फोन पर घटना के बाद पुलिस नरम पड़ गयी थी और आरोपी डॉक्टर लाल गाड़ी में बैठ कर निकल गये थे.