19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज निकलेगा संघ का विजय जुलूस

भागलपुर: क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीइ) राधे प्रसाद के तबादले के बाद भागलपुर के शिक्षा विभाग के कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारी गुरुवार को काम पर लौट गये. बिहार शिक्षा अनुसचिवीय कर्मचारी संघ ने निर्णय लिया है कि शुक्रवार को दो बजे सभी कर्मचारी विजय जुलूस निकालेंगे. आरडीडीइ श्री प्रसाद व कर्मचारी के बीच विवाद के कारण […]

भागलपुर: क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीइ) राधे प्रसाद के तबादले के बाद भागलपुर के शिक्षा विभाग के कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारी गुरुवार को काम पर लौट गये. बिहार शिक्षा अनुसचिवीय कर्मचारी संघ ने निर्णय लिया है कि शुक्रवार को दो बजे सभी कर्मचारी विजय जुलूस निकालेंगे.

आरडीडीइ श्री प्रसाद व कर्मचारी के बीच विवाद के कारण पिछले दो माह से कर्मचारी हड़ताल पर थे. उनका कहना था कि श्री प्रसाद का स्थानांतरण होगा, तभी वे काम पर लौटेंगे. कर्मचारी संघ के जिला मंत्री कुमार राहुल ने बताया कि यह उपलब्धि कर्मचारियों की एकजुटता के कारण मिली है. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों का कभी भी किसी पदाधिकारी से इस तरह के विवाद का इतिहास नहीं रहा है. वे यह कतई नहीं चाहते कि उनसे कोई पदाधिकारी नाखुश रहे. हर कोई चाहता है कि सौहार्दपूर्ण माहौल में काम करें. ऐसे में किसी पदाधिकारी का कर्मचारी के साथ बेहतर व्यवहार नहीं करने के कारण यह कदम उठाना मजबूरी बन गयी थी.

ज्ञात हो कि शिक्षा विभाग ने बुधवार को अधिसूचना जारी की थी कि भागलपुर के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक के पद पर प्रकाश रंजन कुमार को पदस्थापित किया गया है. वे इससे पहले गया के आरडीडीइ थे. साथ ही बांका के जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार को भागलपुर का जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है. अब तक भागलपुर में रहे आरडीडीइ राधे प्रसाद को माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक पद पर पदस्थापित किया गया है. डीइओ के प्रभार में प्रारंभिक शिक्षा के डीपीओ नसीम अहमद हैं. गुरुवार को दोनों में से किसी भी पदाधिकारी ने योगदान नहीं दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें