भागलपुर: तपस्वी अस्पताल मामले को लेकर मंगलवार को भी पक्ष व विपक्ष में बैठक व आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहा. आरोपी डॉक्टर मृत्युंजय चौधरी की गिरफ्तारी की मांग व प्रशासन के लचर रुख को लेकर भाजपा ने छह नवंबर (गुरुवार को) भागलपुर बंद का आह्वान किया है. दूसरी ओर ग्रामीणों की महापंचायत ने सात नवंबर से आंदोलन तेज करने की घोषणा की है. मंगलवार को भी डॉक्टर के खिलाफ जगह-जगह आंदोलन जारी रहा.
मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने छह नवंबर से आंदोलन तेज करने की घोषणा की है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शंख जुलूस निकाला, तो माले ने गुरुवार से आमरण अनशन की चेतावनी दी है. आरोपित डॉक्टर की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर नाथनगर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुरानी सराय स्थित कार्यालय में बैठक कर विरोध जताया. नाथनगर विधायक अजय मंडल भी पीड़िता के घर गये और परिजन से मुलाकात की. उन्होंने परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया.
दूसरी ओर डॉक्टर के पक्ष में आइएमए ने बैठक कर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है. आइएमए ने राज्यव्यापी आंदोलन और चिकित्सा व्यवस्था ठप करने की बात कही है. मुख्यमंत्री से मिलने और न्याय की मांग करने की भी बात कही है. अपनी पहली बैठक के बाद फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने दोनों पक्षों से मिलने और न्याय दिलाने की बात कही.
इधर बुद्धिजीवी मंच ने भी बैठक कर शांति बनाये रखने की अपील है. बैठक में आरोप-प्रत्यारोप से बचने की बात कही गयी है. दूसरी ओर मंगलवार को भी इस मामले में पुलिस की कार्रवाई कुछ खास नहीं रही. कटिहार में भी पीड़िता के पति के पक्ष में रेलकर्मियों ने साथ देने की बात कही. दिन भर इलाके में पक्ष-विपक्ष में चर्चा का बाजार गरम रहा.