फोटो आशुतोष – ताजिया जुलूस देखने के लिए तातारपुर चौक से मोहद्दीनपुर पंखा टोली तक उमड़ी लोगों की भीड़ संवाददाता, भागलपुरमुहर्रम की दसवीं तारीख मंगलवार को ताजियाओं के पहलाम के लिए जुलूस निकाला गया. दोपहर 2:35 बजे पर कोतवाली चौक इमामबाड़ा से हजारों की संख्या में पैकरों ने ताजिया जुलूस निकाला और शहर का भ्रमण किया. इस दौरान या अली, या हुसैन के नारों से शहर गुंजायमान हो उठा था. चारों ओर हरे लिबास में पैकर ही नजर आ रहे थे. ताजिया जुलूस को देखने के लिए तातारपुर चौक से मोहद्दीनपुर पंखा टोली तक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. ताजिया पहलाम को दिखने के लिए बच्चों व महिलाओं में भी गजब का उत्साह था. ताजिया जुलूस के दौरान तातारपुर चौक थोड़ी देर के लिए ठहर सा गया था. कुछ देर के लिए यहां पर छोटी बड़ी गाडि़यां के परिचालन पर रोक लगा दी गयी. जुलूस तातारपुर चौक, मुसलिम हाई स्कूल समपार होते हुए मोहद्दीनपुर पंखा टोली होते हुए शाहजंगी पहुंचा. इसके पीछे-पीछे मुल्लाचक शरीफ की ताजिया, मोहद्दीनपुर, उर्दू बाजार, लोदीपुर, इशाकचक आदि मोहल्लों की ताजिया थी. करीब शाम पांच बजे शाहजंगी तालाब में परंपरागत तरीके से ताजियाओं का पहलाम हुआ.
BREAKING NEWS
या अली, या हुसैन की सदा से गुंजायमान हुआ शहर
फोटो आशुतोष – ताजिया जुलूस देखने के लिए तातारपुर चौक से मोहद्दीनपुर पंखा टोली तक उमड़ी लोगों की भीड़ संवाददाता, भागलपुरमुहर्रम की दसवीं तारीख मंगलवार को ताजियाओं के पहलाम के लिए जुलूस निकाला गया. दोपहर 2:35 बजे पर कोतवाली चौक इमामबाड़ा से हजारों की संख्या में पैकरों ने ताजिया जुलूस निकाला और शहर का भ्रमण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement