13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोड़फोड़, आगजनी, हंगामा, प्रदर्शन

भागलपुर : चार माह से वेतन का इंतजार कर रहे हाइ स्कूल के नियोजित शिक्षकों का गुस्सा आखिरकार सोमवार को डीइओ कार्यालय में फूट ही गया. माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने डीइओ कार्यालय में जम कर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. गुस्सा इससे भी ठंडा नहीं हुआ, तो डीइओ कार्यालय परिसर में टायर जला […]

भागलपुर : चार माह से वेतन का इंतजार कर रहे हाइ स्कूल के नियोजित शिक्षकों का गुस्सा आखिरकार सोमवार को डीइओ कार्यालय में फूट ही गया. माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने डीइओ कार्यालय में जम कर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. गुस्सा इससे भी ठंडा नहीं हुआ, तो डीइओ कार्यालय परिसर में टायर जला कर उसमें डीपीओ कार्यालय की कुरसी को भी झोंक दिया. गुस्साये शिक्षकों ने स्थापना के डीपीओ सुभाष कुमार गुप्ता का घेराव भी किया.
संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त करवाने के लिए हस्तक्षेप किये होते, तो आज हजारों शिक्षक वेतन नहीं मिलने के कारण कर्ज में नहीं डूबते और भूखे नहीं रहते. उनका आरोप था कि कर्मचारी हड़ताल पर रहते हुए भी कार्यालय में उपस्थिति का हस्ताक्षर बना रहे हैं. शिक्षकों का दुर्गापूजा, दीवाली और छठ पर्व फीका रह गया. अब मुहर्रम में भी वेतन नहीं मिला. वेतन से वंचित शिक्षकों ने सबसे पहले नारेबाजी करते हुए डीइओ कार्यालय में तोड़फोड़ की, फिर स्थापना शाखा में. इसी बीच स्थापना के डीपीओ सुभाष कुमार गुप्ता कार्यालय से निकलने लगे, तो उन पर आक्रोशित शिक्षकों की नजर पड़ गयी.
उन्हें उनके कार्यालय में ले जाया गया और घेराव कर वेतन नहीं देने का कारण पूछने लगे. डीपीओ ने कहा कि अक्तूबर तक का वेतन शिक्षकों के खाते में भेज दिया गया है. शिक्षकों का कहना था कि वे वेतन के लिए इस कदर परेशान हैं कि हर घंटे एटीएम पर जाकर खाता चेक करते हैं. अभी तक वेतन नहीं मिला है. शिक्षकों ने उनसे वो रजिस्टर मांगा, जिस पर वेतन भेजने के हस्ताक्षर किये गये हैं, जो डीपीओ नहीं दिखा सके. इस पर शिक्षक और आक्रोशित हो गये और टायर जला कर उसमें डीपीओ कार्यालय की कुरसी भी झोंक दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें