29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सक के पक्ष में निकाला शांति मार्च

भागलपुर : तपस्वी नर्सिग होम के संचालक डॉ मृत्युंजय चौधरी के समर्थन में सोमवार को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने शांति मार्च निकाला. कॉलेज के पीजी के छात्र-छात्रओं के अलावा एमबीबीएस के छात्रों ने नौलखा भवन के पास से शांति मार्च की शुरुआत की. शांति मार्च घंटाघर स्थित दीपनारायण सिंह स्मारक […]

भागलपुर : तपस्वी नर्सिग होम के संचालक डॉ मृत्युंजय चौधरी के समर्थन में सोमवार को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने शांति मार्च निकाला. कॉलेज के पीजी के छात्र-छात्रओं के अलावा एमबीबीएस के छात्रों ने नौलखा भवन के पास से शांति मार्च की शुरुआत की.
शांति मार्च घंटाघर स्थित दीपनारायण सिंह स्मारक पर आ कर समाप्त हुआ. शांति मार्च में शामिल छात्र-छात्रओं के हाथ में चिकित्सक निदरेष हैं, चिकित्सक पर लगे आरोप को समाप्त किया जाये आदि लिखी हुई तख्तियां थीं.
उनका कहना है कि हमलोग डॉ चौधरी से पिछले तीन वर्षो से पढ़ रहे हैं, पर ऐसी कहीं से भी कोई बात नहीं हुई. अचानक मरीज ने छेड़खानी का आरोप लगा दिया. हमलोग मरीजों की जान बचाने के लिए ही इस पेशे में आये हैं. इस पढ़ाई में एक तरह से तपस्या करने के लिए पहले वर्ष से ही बताया जाता है. ऐसे में कोई भी चिकित्सक किसी मरीज के साथ छेड़खानी नहीं कर सकता है. इधर कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजरुन कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों ने शांति मार्च निकालने की सूचना दी थी.
वैसे शांतिपूर्वक आंदोलन करने का लोकतांत्रिक अधिकार देश में सबको है. जूनियर डॉक्टर पंकज यादव ने बताया कि हमलोगों को सभी बातों की जानकारी सीनियर चिकित्सकों से मिल जाती है. इस घटना की जानकारी भी पूरे कैंपस में सबको है. कुछ लोग व्यक्तिगत स्वार्थ को पूरा करने के लिए राजनीति कर रहे हैं. हमलोग चाहते हैं कि घटना की निष्पक्ष जांच हो. छात्रों का कहना है कि आगे की रणनीति हमलोग बना रहे हैं कि इस आंदोलन में सीनियर चिकित्सकों को जोड़ना है या कोई दूसरा कदम उठाया जाये. इसे लेकर देर शाम कॉलेज के छात्रों ने बैठक भी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें