हवेली खड़गपुर/लक्ष्मीपुर : सीआरपीएफ की टीम ने मंगलवार को चौकिया गांव निवासी नक्सली रत्तू कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस वर्षो से उसकी तलाश कर रही थी. उसने हाल ही में जमुई लोकसभा चुनाव के दौरान बारूदी सुरंग विस्फोट कर व गोली मार कर सीआरपीएफ के दो जवानों की हत्या कर दी थी. उस मामले में रत्तू कोड़ा नामजद अभियुक्त है.
सीआरपीएफ 131 बटालियन के असिसटेंट कमाडेंट अमित कुमार ने बताया कि लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चौकिया गांव से इसे गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली से गहन पूछताछ की जा रही है. श्री कुमार ने बताया कि रत्तू नक्सलियों के शीर्ष नेता प्रवेश दा का दाया हाथ माना जाता है. एसपी उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नक्सली रत्तू कोड़ा की गिरफ्तारी पुलिस के लिये बड़ी सफलता है. गिरफ्तारी के बाद बांका में भी कांबिंग ऑपरेशन जारी है.
विदित हो कि 10 अप्रैल 2014 को लोकसभा चुनाव के दौरान विस्फोट में सीआरपीएफ के रवींद्र कुमार राय एवं सोमे गौड़ा की मौत हो गयी थी. जबकि नौ जवान घायल हो गये थे. इस कांड में पुलिस ने पूर्व में नक्सली विपिन मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.