भागलपुर: प्रभात खबर की ओर से त्योहारों के इन मौसम में बाजार में शॉपिंग फेस्टिवल का मौका ग्राहकों के लिए सौगात लाया है, जो 23 अक्तूबर तक चलेगा. ग्राहक प्रोत्साहित होकर खरीदारी कर रहे हैं, ताकि उनकी मनचाहे चीज के साथ-साथ उपहार भी मिले. दुकान के संचालक सभी ग्राहकों को शॉपिंग फेस्टिवल की जानकारी दे रहे हैं. शॉपिंग फेस्टिवल में खरीदारी करने पर कोई भी ग्राहक इनाम पा सकता है.
इसके लिए ग्राहकों को शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल शोरूम व दुकान में 200 या 200 से अधिक की खरीदारी करने पर उपहार मिलेगा. उपहार जीतने के लिए पीकेएसएफ स्पेस दुकान का नंबर स्पेस ग्राहक का नाम के साथ 5676774 नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं. शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल आनंद मोटर्स के संचालक कुमार आनंद ने धनतेरस पर बिक्री के रुझान की जानकारी दी.
हरेक ट्रैक्टर पर छूट
अलीगंज स्थित एस्कार्ट्स पावरट्रैक ट्रैक्टर शोरूम में आनंद मोटर्स की ओर से मंगलवार को धनतेरस को लेकर 10 ट्रैक्टर की डिलीवरी हुई. इससे 60 लाख से अधिक का कारोबार हुआ. आनंद मोटर्स के संचालक कुमार आनंद ने सभी किसानों को ट्रैक्टर की खरीदारी पर छूट दी. किसानों में धनतेरस को लेकर काफी उत्साह था. इस मौके पर एरिया मैनेजर मो नासिद, सहायक डीलर गुंजन कुमार, प्रीतेश, मंगल, सोनी आदि उपस्थित थे.