भागलपुर: पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई के तहत 20 अक्तूबर (सोमवार) को विभिन्न प्रखंड कार्यालयों व मध्य विद्यालयों में कैंप लगाया जायेगा, इसमें पंचायत स्तर के अभ्यर्थी शामिल होंगे. कैंप सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चलेगा.
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहपुर में प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी, गोपालपुर में प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सैदपुर, गोराडीह में मध्य विद्यालय अगरपुर गोराडीह, इस्माइलपुर में मध्य विद्यालय इस्माइलपुर, जगदीशपुर में लोकनाथ उच्च विद्यालय, कहलगांव में गणपत सिंह उच्च विद्यालय, खरीक में प्रखंड कार्यालय परिसर, नाथनगर में मध्य विद्यालय नुरपूर, नारायणपुर में मध्य विद्यालय परियोजना ( प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परिसर), नवगछिया में प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी, पीरपैंती में उच्च विद्यालय शेरमारी, सबौर में उच्च विद्यालय सबौर, सन्हौला में प्रखंड परिसर, सुल्तानगंज में प्रखंड कार्यालय परिसर व रंगरा चौक में मध्य विद्यालय रंगरा चौक में नियोजन कैंप लगाया जायेगा.