भागलपुर: मेगा मॉडल हंट 2014 के तहत आयोजित मिस्टर एंड मिस भागलपुर के प्रतिभागियों पर ग्रैंड फिनाले में उपहारों की बौछार होगी. प्रतियोगिता के विजेता को नकद उपहार के साथ-साथ अन्य उपहार भी दिये जायेंगे. इधर प्रतियोगिता के लिए चयनित प्रतिभागियों को गुरुवार को भी प्रशिक्षण दिया गया.
डॉ ए कुमार इंस्टीच्यूट में आयोजित प्रशिक्षण में बिहार के जाने-माने फैशन विशेषज्ञ रितेश वत्स और रोहित सिंह ने प्रतिभागियों को फैशन और मॉडलिंग की बारीकियों की जानकारी दी. ग्रैंड फिनाले में अब मात्र एक दिन शेष है. इसको लेकर प्रतिभागियों में गजब का उत्साह है. मिस्टर और मिस भागलपुर का ताज हासिल करने के लिए सभी प्रतिभागी कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
सभी प्रतिभागियों को मिलेगा इंट्री : मेगा मॉडल हंट के तहत आयोजित किये गये ऑडिशन में भाग लेनेवाले ऐसे प्रतिभागी जिनका चयन ग्रैंड फिनाले के लिए नहीं हुआ, उनको निराश होने की जरूरत नहीं है. ऐसे प्रतिभागी भी ग्रैंड फिनाले में शामिल होकर मॉडलिंग व फैशन से जुड़ी बारीकियों को देख और सीख सकते हैं. ऐसे प्रतिभागी प्रभात खबर कार्यालय अथवा डिजाइन आर्क कार्यालय आकर ग्रैंड फिनाले में शामिल होने के लिए इंट्री पास प्राप्त कर सकते हैं