19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाड़ी गड्ढे में गिरी, खलासी की मौत, कई घायल

नवगछिया: रंगरा संहायक थाना क्षेत्र के मंदरौनी चौक के पास राजमार्ग पर गुरुवार को ओवरटेक करने के चक्कर में एक बस ने आगे चल रही बस को ठोकर मार दी जिससे अगली बस गड्ढे में जा गिरी. दुर्घटना में बस के खलासी की मौत हो गयी और दो दर्जन यात्री घायल हो गये. घायलों का […]

नवगछिया: रंगरा संहायक थाना क्षेत्र के मंदरौनी चौक के पास राजमार्ग पर गुरुवार को ओवरटेक करने के चक्कर में एक बस ने आगे चल रही बस को ठोकर मार दी जिससे अगली बस गड्ढे में जा गिरी.

दुर्घटना में बस के खलासी की मौत हो गयी और दो दर्जन यात्री घायल हो गये. घायलों का इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया. गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया गया. मारा गया खलासी गया जिले के पीपरा वजीरगंज निवासी शफीक खान का पुत्र मो मेराज खां (25) है.

सूचना मिलते ही रंगरा पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेजा. मृत खलासी मो मेराज के बहनोई मो परवेज खान के बयान पर रंगरा सहाक थाना में मीरा बस व उसके चालक पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दुर्घटनाग्रस्त बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
जानकारी के अनुसार पूर्णिया की ओर से दो बस आ रही थी. ओवरटेक करने के चक्कर में पीछे वाली बस ने आगे चल रही मीरा ट्रेवल्स को ठोकर मार दी, जिससे आगे चल रही बस असंतुलित होकर गड्ढे में जा गिरा.

इस दौरान खलासी बस से गिर पड़ा और उसका सिर गाड़ी के चक्के के नीचे आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मीरा ट्रेवल्स पर दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे.
अस्पताल में घायल छात्रों ने बताया कि बस पर उन लोगों के साथ और कई साथी सवार थे, जो यहां अस्पताल नहीं आये हैं. उन लोगों को भी चोटें आयी हैं. छात्रों ने कहा कि वे लोग एक दिन पूर्व आर्मी की भरती में भाग लेने पूर्णिया आये थे. गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे पूर्णिया से भागलपुर जाने के लिए बस पर सवार हुए .

घायलों का नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में इलाज किया गया. चिकित्सकों ने घायल शुगम पासवान की गंभीर हालत देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया. रंगरा पुलिस ने खलासी मो मेराज के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि हादसे में और भी कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें निजी अस्पतालों में भरती कराया गया है. घायलों मे ज्यादातर मुंगेर जिले के छात्र हैं, जो पूर्णिया में आर्मी की बहाली में भाग लेकर वापस अपने घर लौट रहे थे.

दुर्घटना के बारे में बस यात्रियों ने बताया कि यह बस आगे अगे चल रही थी. पीछे से आ रही दूसरी बस ओवरटेक कर आगे निकलना चाह रही थी. यह बस भी सौ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. बस रंगरा चौक से आगे निकली, तो मदरौनी चौक के पास पीछे से आ रही बस ने इस बस में ठोकर मार दी. गनीमत थी कि बस गड्ढे में गिरने के बाद भी नहीं पलटी, जिससे लोगों की जान बच गयी.

बस चालक करते हैं ओवरटेक
राजमार्ग पर प्राय: बस चालक ओवरटेक करते हैं. कुर्सेला के एक यात्री ने बताया कि वह रोज बस से ही कुर्सेला से नवगछिया आता है. बस चालक अक्सर राजमार्ग पर ओवरटेक करते हैं. इस होड़ का कारण यह है कि जो बस पहले स्टैंड पहुंच जायेगी उसे वहां इंतजार कर रहे सवारी मिल जायेंगे. इस चक्कर में कई बार हादसे हो चुके हैं.

पिछले वर्ष भी ओवरटेक के चक्कर में ही बस पर सवार रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के सधवा के एक एक छात्र की मौत हो गयी थी. छात्र नवगछिया से कोचिंग क्लास कर अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में बस के झटके से वह बाहर फेंका गया था और मौके पर उसकी मौत हो गयी थी. उसके बाद भी कई हादसे हो चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें