13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहां से ओवरलोड हो, वहीं पकड़ें गाड़ी : मंत्री

भागलपुर: परिवहन मंत्री रमई राम मंगलवार को परिवहन विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि विभाग अपने लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करें. उन्होंने विभाग के डीटीओ व मोटर यान निरीक्षक से कहा कि ओवरलोड गाड़ियों के खिलाफअभियान चलाये. जहां से गाड़ी ओवरलोड होता है वहां जाकर गाड़ी को जब्त करें. श्री राम […]

भागलपुर: परिवहन मंत्री रमई राम मंगलवार को परिवहन विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि विभाग अपने लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करें. उन्होंने विभाग के डीटीओ व मोटर यान निरीक्षक से कहा कि ओवरलोड गाड़ियों के खिलाफअभियान चलाये. जहां से गाड़ी ओवरलोड होता है वहां जाकर गाड़ी को जब्त करें.

श्री राम ने कहा कि विभाग को आधुनिक बनाया जायेगा और सभी संसाधनों से लैस किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जहां से गाड़ी लोड हो रहा है वहां जाकर जुर्माना लगायें. कम उम्र के जो लड़के बिना लाइसेंस के सवारी गाड़ी और बाइक चला रहे हैं उन पर जुर्माना लगाया जाये. अभिभावक को भी इसकी जानकारी दें. मंत्री श्री राम ने कहा परिवहन डिपो की बसों में जो कंडक्टर लाइसेंस ले कर चलें.

डिपो में ऑटो देख भड़के मंत्री : प्रमंडलीय पथ परिवहन निगम के बस डिपो का निरीक्षण करने आये परिवहन मंत्री रमई राम मंगलवार को डिपो की कुव्यवस्था व गंदगी व ऑटो को देख कर भड़क गये.बस डिपो में एक दर्जन से भी अधिक ऑटो एक साथ खड़े देख पूछा कौन लगवाता है यहां ऑटो, पैसा भी लेता है. इस पर ऑटो वाले ने कहां बजरंग वली मंदिर के नाम से दस रुपया का हर दिन रसीद काटा जाता है. श्री राम ने प्रमंडलीय प्रबंधक से कहा अब यहां एक भी ऑटो नहीं लगे.

संस्कार बदलें, तभी लक्ष्मी आयेंगी : परिवहन मंत्री जैसे ही एक विभाग को देखने कमरे के अंदर गये,फाइल देखते ही भड़क गये और कहा इस तरह फाइल रखा गया है. लगता है दीमक चाट गया है फाइल को. इस तरह की स्थिति रही तो हम सोचने को मजबूर हो जायेंगे. जिसकी कमाई से सब का पेट भर रहा है, उसे तो ठीक से रखा जाये. अपने संस्कार को बदलें, तभी लक्ष्मी आयेगी.

खर्च का मांगा ब्योरा : परिवहन मंत्री ने डिपो के अधिकारियों से पूछा कि निगम की कितनी बस चल रहा है तो बताया कि जमुई, मुंगेर व भागलपुर में कुल नौ बस चल रही है. सात लाख, 82 हजार,230 रुपये की आमदनी है. जब खर्च के बारे में पूछा तो बताया कि नौ लाख,746 रुपये का खर्च होता है हर महीने. इस पर मंत्री ने कहा कि ऐसे ही चलेगा क्या भाई.

पीपीपी मोड वाले नयी बस खरीद रहे और आप नयी बस को खटारा बना रहे : मंत्री श्री राम ने कहा कि पीपीपी मोड वाले यही की कमाई से हर साल नयी बस को खरीद रहे हैं. आप नयी बस को खटारा बना रहे हैं. जब मैं पहले यही मंत्री था तो छह सौ से अधिक बस खरीद की थी. लेकिन सब को कबाड़ बना दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें