परीक्षा के पहले ही दिन दोनों केंद्रों से चार परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया. कुलपति प्रो आरएस दुबे व प्रतिकुलपति एके राय ने दोनों केंद्रों पर शांतिपूर्ण चल रही परीक्षा पर संतोष जताया. मालूम हो कि गुरुवार को परचा लीक होने की आशंका जतायी गयी थी, जिससे विश्वविद्यालय प्रशासन ने इनकार किया था. कुलपति ने ऐसी कोई बात होने पर जांच कराने की बात कही थी.
परीक्षा के लिए मारवाड़ी कॉलेज व टीएनबी कॉलेज को केंद्र बनाया गया था. टीएनबी कॉलेज से तीन व मारवाड़ी कॉलेज से एक परीक्षार्थी का निष्कासन हुआ. एसएम कॉलेज, राजकीय टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज भागलपुर, वीवी कॉलेज ऑफ एजुकेशन सबौर, अद्वैत मिशन बौंसी, बीएन कॉलेज धोरैया, एमजीएसबी महाविद्यालय कटोरिया और बीएड ट्रेनिंग कॉलेज खगड़िया के परीक्षार्थियों का केंद्र निर्धारित था, जबकि टीएनबी कॉलेज में टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज बरारी, एमजीएमडी बीएड कॉलेज लखीसराय, जमुई बीएड कॉलेज, बीबीएसपी महाविद्यालय चंपानगर, एमएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन बौंसी, एसकेएम एसपी महाविद्यालय बांका के परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.