27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण स्थलों को मिलेगी सुरक्षा

भागलपुर : ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण स्थलों एवं सरकारी धरोहरों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंगलवार को डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान जिला के सभी महत्वपूर्ण स्थलों की सूची तैयार की गयी. उसकी सुरक्षा की स्थिति पर विचार-विमर्श किया गया. डीएम ने ऐसे सभी स्थलों का […]

भागलपुर : ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण स्थलों एवं सरकारी धरोहरों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंगलवार को डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान जिला के सभी महत्वपूर्ण स्थलों की सूची तैयार की गयी. उसकी सुरक्षा की स्थिति पर विचार-विमर्श किया गया.

डीएम ने ऐसे सभी स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने का निर्देश अपर समाहर्ता व संबंधित पदाधिकारी को दिया. बैठक के दौरान बीएसएनएल के जीएम राजीव रंजन ने बताया कि बांका के कुछ मोबाइल टावरों को नक्सलियों द्वारा क्षति पहुंचायी गयी है.

जिला में भी इससे सटे क्षेत्रों में अवस्थित टावरों की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए उन्होंने इस तरह के टावरों पर पुलिस द्वारा नजर रखने की बात कही. इसके अलावा बैठक में तीन पहाड़ी, बिहपुर स्थित हजरत मांगन शाह पीर रहमतुल्लाह अलैह की मजार, टिल्हा कोठी आदि ऐतिहासिक व पर्यटक स्थलों की सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया.

डीएम डॉ यादव अपर समाहर्ता सहित जिला सामान्य शाखा के प्रभारी वरीय उपसमाहर्ता को टीम बना कर सभी ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उठाये जाने वाले कदमों के संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है, ताकि इसी के अनुरूप सभी स्थलों की सुरक्षा पुख्ता की जा सके.

* पर्यटन स्थलों की सूची

* सुलतानगंज का अजगैबीनाथ मंदिर, बटेश्वर स्थान, कहलगांव की तीन पहाड़ी, चंपानगर का जैन मंदिर, चंपानगर का विषहरी मंदिर, खानका-ए-शहबाजिया, सैयद इब्राहिम हुसैन खां का मकबरा, कमाल शाह का मकबरा, महर्षि में हीं आश्रम, महमूदशाह का मकबरा, टिल्हा कोठी, शाहकुंड की खेरी पहाड़ी, प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय, पीरपैंती स्थित हनुमंतपुरी, योगीवीर पहाड़ी, बिहुला विषहरी स्थल, महाशय ड्योढ़ी, बिहपुर स्थित बाबा ब्रजलेश्वर नाथ धाम, बलुआचक स्थित गोनू बाबा धाम, हजरत लाल शाह उर्फ शाहजंगी पीर रहमतुल्ला अलैह का मजार एवं करबला, बिहपुर स्थित हजरत मांगन शाह पीर रहमतुल्ला अलैह का मजार, बाबा बूढ़ानाथ मंदिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें