छात्रा का अपहरण व धर्म परिवर्तन कर शादी करने का है आरोपी
भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र स्थित रिमांड होम से मोंटी सोमवार की देर रात फरार हो गया. वह छात्रा का अपहरण व धर्म परिवर्तन कर शादी करने का आरोपी है. मोंटी के साथ ही अलग-अलग मामलों में बंद दो अन्य आरोपित भी फरार हो गये हैं. देर रात तक रिमांड होम प्रशासन ने फरार आरोपितों के खिलाफ थाना में रिपोर्ट दर्ज नहीं करायी थी. रिमांड होम से फरार होने के बाद मोंटी ने मोबाइल पर पीड़ित छात्र व उसकी मां को जान
से मारने की धमकी दी.
धमकी मिलने पर पीड़िता ने पुलिस से संपर्क किया तो उनको पता चला कि आरोपित रिमांड होम से फरार हो गया है. इसके बाद से पीड़ित परिवार दहशत में है. मामले की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी ने मिरजान स्थित छात्र के घर पर सुरक्षा बल तैनात कर दिया है. पीड़िता की सुरक्षा के लिए एक पदाधिकारी सहित पांच पुलिस के जवान तैनात हैं. फरार आरोपितों की धर-पकड़ के लिए एसएसपी ने टीम का गठन किया है. देर रात तक पुलिस की टीम शहर के अलावा पूर्णिया, बांका, कटिहार व आसपास के जिलों में छापेमारी कर रही थी. रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गयी है. गाड़ियों की चेकिंग भी जारी है.
दूसरी ओर पीड़ित छात्र की मां ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब चार बजे उनके मोबाइल की घंटी बजी. उन्होंने जब फोन रिसीव किया और फोन करने वाले का नाम पूछा, तो उसने अपना नाम मोंटी बताया. मोंटी ने धमकी देते हुए कहा कि वह रिमांड होम से बाहर आ गया है और उन लोगों को देखे लेगा. जान से मार देगा. यह सुनते ही वो दहशत में आ गयी और इसकी जानकारी एसएसपी को दी. पीड़िता ने बताया कि एसएसपी ने सुरक्षा का भरोसा दिलाया. इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती उनके घर पर आये और मामले की जानकारी ली.
अब तक क्या-क्या हुआ
इस मामले को लेकर भागलपुर व बांका बंद हो चुका है. विभिन्न संगठनों के सदस्य भी पीड़िता के पक्ष में सामने आ चुके हैं. आरोपितों के घर की कुर्की भी हो चुकी है.
-कोट
क्या है मामला
मोंटी पर सनोखर थाना क्षेत्र की दसवीं की छात्र का अपहरण और धर्म परिवर्तन कर शादी करने का आरोप है. मामला तब प्रकाश में आया था, जब पीड़िता किसी तरह आरोपितों की चंगुल से भाग कर शाहजंगी के मुखिया के घर पहुंची और मामले की जानकारी दी. इसके बाद आरोपी मोंटी ने कोर्ट में सरेंडर किया था. उसे रिमांड होम भेज दिया गया था. पीड़िता का 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया था. उसने अपने बयान में कहा था कि मोंटी ने उससे जबरन शादी की. पीड़िता ने मोंटी के पिता, मां, भाई व मामा पर भी आरोप लगाया था कि वे लोग उसके साथ अकसर मारपीट कर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाते थे.
जल्द होगी गिरफ्तारी : एसएसपी
एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि मोंटी रिमांड होम से फरार हो गया है. आरोपित को पकड़ने के लिए इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी है. टीम मोंटी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पीड़ित परिवार के घर पर पुलिस की तैनाती कर दी गयी है. हर हाल में उन्हें सुरक्षा मिलेगी.