भागलपुर: नवरात्र का चौथा दिन बीत चुका है, पर अभी तक शहर की सफाई पूरी नहीं हुई है. छठी पूजा से शहर के पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगेगी.
इस दौरान फुटपाथ की दुकानों व खोमचा वालों के पास लोगों की भीड़ होगी. उन सबका कचरा अलग होगा. ऐसी स्थिति में पूजा के दौरान की नारकीय स्थिति की कल्पना आसानी से की जा सकती है. बरसात से पूर्व भी शहर की स्थिति दयनीय हो गयी थी. हर ओर कचरे का ढेर था, फिर निगम ने हजारों की तरह लाखों खर्च किये और स्थिति सुधरी.
कुछ दिनों तक बाद स्थिति वही ढाक के तीन पातवाली हो गयी है. निगम में नये आयुक्त के आने के बाद परिवर्तन के आसार बढ़े थे, पर कोई खास परिवर्तन नहीं दिखता.