भागलपुर: जगदीशपुर थाना अंतर्गत सैनो गांव के मध्य विद्यालय के समीप मुख्य मार्ग पर एक युवक मुधेश ठाकुर (25) की गुरुवार रात्रि साढ़े आठ बजे अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के समय दो फायरिंग की आवाज सुनाई दी थी, लेकिन लोगों ने इसे गंभीरता नहीं लिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को स्थानीय लोग इस बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दे पा रहे थे. मुधेश की आंख में गोली थी.
मुधेश का रहा है आपराधिक रिकार्ड. थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह ने बताया मामले की छानबीन जारी है. मुधेश अपराधी प्रवृत्ति का था. पहले भी इस पर कई मामले दर्ज हो चुके थे. तेतर ठाकुर के पुत्र मुधेश की अभी शादी नहीं हुई थी. वह बेरोजगार था और घर पर ही मां और पिता के साथ रहता था. घटना की सूचना मिलने पर विधि-व्यवस्था डीएसपी राकेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने मामले की जानकारी ली.
मुधेश के पिता भी जख्मी. मिली जानकारी के अनुसार थाना में हत्या की सूचना भी मुधेश के पिता तेतर ठाकुर ने दी. तेतर खुद भी जख्मी थे. उनके सिर में चोट लगी थी. पूछने पर तेतर ने बताया कि पुत्र की हत्या के बाद बदहवास होकर वह गिर गया था. इस वजह से उसे चोट लगी है.
परिजन थे बदहवास. मां मोना देवी, पिता तेतर ठाकुर, भाई गुड्डू, सुधेश, कैलाश व अन्य सगे-संबंधी घटना का पता चलते ही मौके पर पहुंच चुके. सभी परिजन बदहवास थे. बेटा के शव के समीप मां बार-बार रोये जा रही थी. आसपास के लोग परिजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे. लोगों ने बताया कि मुधेश पांच भाइयों में सबसे छोटा था.
मृतक की छवि आपराधिक थी. उस पर जगदीशपुर, गोराडीह और बांका में कई मामले दर्ज हैं. उन मामलों को खंगाला जा रहा है. फिलहाल परिजन व ग्रामीण कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. राकेश कुमार, डीएसपी, विधि-व्यवस्था