भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय बुधवार को कई परीक्षाओं की सूचना प्रकाशित करेगा, इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. दुर्गापूजा को लेकर गुरुवार से छुट्टी हो जाने के कारण छुट्टी के बाद परीक्षा संबंधी विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जायेगा.
प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने बताया कि बुधवार को बीए, बीएससी व बीकॉम पार्ट वन के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तय कर ली गयी है. इसके साथ-साथ मास्टर सेमेस्टर वन व सेमेस्टर थ्री परीक्षा का फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित की गयी है. मंगलवार को अधिसूचना जारी नहीं हो सकी, लेकिन बुधवार को जारी कर दी जायेगी. परीक्षा संबंधी विस्तृत कार्यक्रम की सूचना छात्र-छात्राओं को छुट्टी समाप्त होने के बाद दी जायेगी.
* अंकों का पुनर्योग कार्य आरंभ
विश्वविद्यालय ने मंगलवार को अंकों का रीटोटलिंग कार्य शुरू कर दिया. इस कार्य में विभिन्न कॉलेजों के शिक्षकों को लगाया गया है. प्रतिकुलपति ने बताया कि यह मामला वर्ष 2010 से लंबित था. धीरे-धीरे यह बड़ी समस्या हो गयी, इसे दूर करने में समय लगेगा ही. फिर भी प्रयास यह है कि सारे आवेदनों का जल्द निबटारा हो जाये.