21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी को शून्य, तो किसी को एक अरब अंक

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में एक बार फिर रिजल्ट पेंडिंग के लिए जिम्मेदार ऐसी लापरवाही सामने आने लगी है, जो पूर्व के वर्षो में मूल्यांकन के दौरान की गयी थी. पेंडिंग रिजल्ट तैयार करवा रही समिति को ऐसे मामले मिले हैं जिसमें कई छात्रों को शून्य अंक दे दिये गये हैं. समिति को दो ऐसी मार्क्‍स […]

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में एक बार फिर रिजल्ट पेंडिंग के लिए जिम्मेदार ऐसी लापरवाही सामने आने लगी है, जो पूर्व के वर्षो में मूल्यांकन के दौरान की गयी थी. पेंडिंग रिजल्ट तैयार करवा रही समिति को ऐसे मामले मिले हैं जिसमें कई छात्रों को शून्य अंक दे दिये गये हैं. समिति को दो ऐसी मार्क्‍स फाइल भी मिली है, जिसमें छात्रों को एक अरब से भी अधिक अंक दे दिया गया है. विश्वविद्यालय के एक वरीय पदाधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर यह जानकारी दी. जब गहनता से इन मामलों की छानबीन की गयी, तो पता चला कि कॉपी पर प्राप्तांक के कॉलम में रॉल नंबर भर दिया गया था. हालांकि ऐसे छात्रों का रिजल्ट सुधार दिया गया है. लेकिन कॉपियों के मूल्यांकन के दौरान की गयी ऐसी लापरवाही के कारण बड़ी संख्या में छात्र परेशान हो रहे हैं.

आखिर क्यों न फंसे रिजल्ट
नहीं दिया जाता था ऐसे मामलों पर ध्यानतिलकामांझी भागलपुर विवि में वर्ष 2010 से अब तक बड़े पैमाने पर रिजल्ट पेंडिंग रहने के कई कारण रहे हैं. सभी कारण पूर्व से भी सामने आते रहे. पूर्व में ऐसे मामलों पर ध्यान नहीं दिया जाता था और छात्रों का रिजल्ट नये सिरे से बनने की बजाय ठंडे बस्ते में चला जाता था. एक साथ वर्ष 2010 से अब तक के सारे रिजल्ट तैयार करने में बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें