भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के गेट पर गुरुवार शाम नवनियुक्त व्याख्याता संघ कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2014 की प्रतियां जलायी. निर्णय लिया गया कि 19 सितंबर को विश्वविद्यालय परिसर में धरना का आयोजन किया जायेगा.
संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद आजाद ने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बिहार सरकार द्वारा तैयार की गयी नियमावली खामियों का पुलिंदा है.
यह नियमावली बिहार के पीएचडी उपाधि प्राप्त लोगों को नियुक्ति से वंचित करने के लिए तैयार की गयी है. संघ ने शिक्षक नियुक्ति के लिए यूजीसी रेगुलेशन 2009 के आधार पर पीएचडी की बाध्यता, रिसर्च पब्लिकेशन, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों में प्रस्तुत शोध पत्र, पुस्तक लेखन पर अंक का प्रावधान नहीं किये जाने, विश्वविद्यालयों में पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षकों को शैक्षणिक अनुभव के आधार पर अंक का प्रावधान नहीं किये जाने, पीएचडी पर मैट्रिक, इंटर, स्नातक व स्नातकोत्तर से भी कम अंक दिये जाने, रिक्त पद से कम पद पर नियुक्ति का जम कर विरोध किया. इस मौके पर महासचिव डॉ अमरेंद्र यादव, डॉ गोपाल महाराणा, डॉ कौशल किशोर चौधरी, डॉ मुरलीधर मंडल, डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉ सत्यम शरणम, डॉ कलीमुद्दीन, डॉ शंकर पांडेय, डॉ सुनील यादव, डॉ रंजीत राम, डॉ कुमार संजीव, डॉ विश्वनाथ, डॉ वरदराज, डॉ रीतु कुमारी, डॉ सरिता श्रीवास्तव, डॉ अनिता गुप्ता, डॉ कपिलदेव मंडल, डॉ संजय कुमार रजक, रंजीत कुमार ठाकुर, डॉ मनोज यादव, डॉ अशोक यादव, डॉ अफसर अहमद, रश्मि, डॉ शंकर मिश्र, डॉ आनंद आदि मौजूद थे.