भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कई छात्रों का रिजल्ट इसलिए पेंडिंग में चला गया था. इसकी वजह यह थी कि परीक्षा में अनुपस्थित छात्रों को उपस्थित बताया जा रहा था. पूर्व से चल रहा ये मामला अभी भी लटका हुआ है.
विश्वविद्यालय ने जब इस पर नये सिरे से छानबीन की, तो पता चला है कि इनमें अधिकतर छात्रों के रिजल्ट इसलिए फंसे हुए हैं कि वे परीक्षा में अनुपस्थित रहे, पर विश्वविद्यालय के पास कॉपियां उपलब्ध हैं. उपस्थिति सूची ठीक से भरी नहीं गयी. इसमें किस तरह का घालमेल है. इसका खुलासा बाद में हो सकता है. अब जब तक उनकी उपस्थिति और अनुपस्थिति की पूरी तरह से छानबीन नहीं हो जाती, तब तक ऐसे छात्रों का रिजल्ट प्रकाशित नहीं होगा. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है ताकि सही छात्रों के साथ अहित नहीं हो. फिलहाल ऐसे छात्रों की सूची तैयार की जा रही है कि आखिर इनकी संख्या कितनी है और वे किस कॉलेज के छात्र हैं. बताया जा रहा है कि ऐसे अधिकतर छात्र एफिलिएटेड कॉलेज के हैं.
उल्लेखनीय है कि बीते वर्षों तक जितनी भी परीक्षा हुई, उनमें परीक्षा के दौरान ही छात्रों से मेमो पर हस्ताक्षर कराया गया. मेमो में रॉल नंबर, उत्तरपुस्तिका नंबर और छात्रों का हस्ताक्षर दर्ज किया जाता था. वह अभी भी होता है. लेकिन परीक्षा केंद्र ने विश्वविद्यालय को जो उपस्थिति सीट उपलब्ध करायी है, वह ठीक से भरी हुई नहीं है. किसी की उत्तरपुस्तिका संख्या में गलती है, तो किसी के नाम में.
किसी छात्र का कोई कॉलम नहीं भरा गया है, लेकिन उनकी कॉपियां मिल रही है. उक्त छात्रों की सूची तैयार हो जाने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कॉलेजों से मेमो की प्रतिलिपि मंगाने की योजना बनायी है ताकि रिजल्ट बनाते से समय यह तय हो सके कि अमुक छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे या अनुपस्थित थे.