भागलपुर : एकदिवसीय दौरे पर सोमवार को भागलपुर पहुंचे खेल मंत्री विनय बिहारी ने सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम का जायजा लिया. स्टेडियम की जर्जर हालत देख उन्होंने कहा कि स्टेडियम की स्थिति बहुत खराब है. ऐसा लगता है कि यह दिन में चारागाह और रात में अपराधगाह बन जाता है.
* आयोजनों के लायक नहीं स्टेडियम : खेल मंत्री ने आधा घंटा तक स्टेडियम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें शराब की बोतलें, सिगरेट के पैकेट व गुटखा के पाउच परिसर में मिले. यह देख उन्होंने कहा कि खेलने के मैदान पर इस प्रकार की चीजें मिलना गंभीर बात है.
उन्होंने कहा कि वे अच्छे फुटबॉलर रह चुके हैं. एक खिलाड़ी के नाते स्टेडियम की हालत देख काफी दुख हो रहा है. यह स्टेडियम खेल आयोजन के लायक नहीं है, जबकि यह पूर्वी क्षेत्र का इकलौता व ऐतिहासिक स्टेडियम रहा है. यहां फुटबॉल व क्रिकेट आदि खेलों का वर्षों पहले बड़ा आयोजन हो चुका है. धौनी सहित कई नामचीन खिलाड़ी यहां खेल चुके हैं. बावजूद स्टेडियम की यह हालत देख भरोसा नहीं हो रहा है. मंत्री ने कहा कि पूर्व के खेल मंत्रियों का ध्यान सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम पर नहीं गया.
* मार्च से पहले खर्च होगी बजट की राशि : उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल के प्रति गंभीर है. पहले जहां इस विभाग को खेल बजट में पांच से सात करोड़ मिलते थे, वहीं इस सरकार ने खेल बजट को पांच सौ करोड़ रुपये कर दिया है. उन्होंने कहा कि अभी विभिन्न जिलों में स्थित स्टेडियम का जायजा ले रहे हैं. इसकी रिपोर्ट तैयार कर मुख्यमंत्री को देंगे. इसके बाद स्टेडियम का जीर्णोद्धार का काम शुरू कराया जायेगा.
मार्च से पहले खेल व खेल स्टेडियम की दशा सुधारने पर बजट की सारी राशि खर्च होगी. उन्होंने कहा कि भागलपुर स्टेडियम का जीर्णोद्धार जल्द हो इसके लिए वे प्रयासरत हैं. निरीक्षण के दौरान बिहार जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी, प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, नील कमल राय, अजय राज, फारूक आजम, मो अच्छु, सुबीर मुखर्जी, धनंजय कुमार आदि उपस्थित थे.