भागलपुर : सुंदरवती महिला कॉलेज में पिछले तीन दिनों से प्रत्येक दिन दो घंटे का चल रहा कार्य बहिष्कार सोमवार को और गरमा गया. शिक्षकेतर कर्मचारियों ने कॉलेज खाली करा दिया, सारा कामकाज ठप करा मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर धरना पर बैठ गये. शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के सचिव महेश प्रसाद ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले पत्र भेजा कि कर्मचारी अजय कुमार शर्मा लेखा शाखा में रहेंगे.
दोबारा शुद्धि पत्र भेजा कि श्री शर्मा लेखापाल के पद पर काम करेंगे. उन्होंने बताया कि श्री शर्मा 2003 में एसएसवी कॉलेज में नियुक्त हुए थे, लेकिन अगले आदेश तक उन्हें एसएम कॉलेज में नियुक्त किया गया. वे एसएम कॉलेज में आठ साल रहे. वर्ष 2011 के बाद एसएसवी कॉलेज भेजे गये. इस बीच विश्वविद्यालय में भी कार्यरत रहे. उनका मूल स्थान एसएसवी कॉलेज है, न कि एसएम कॉलेज. फिर उनकी नियुक्ति एसएम कॉलेज में कैसे हो सकती है. श्री प्रसाद ने बताया कि जब तक श्री शर्मा का एसएसवी कॉलेज में तबादला नहीं किया जायेगा, तब तक कर्मचारियों का आंदोलन जारी रहेगा.