11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहुत चिल्ला रहा है काम तमाम करो

चंदन की हत्या में शामिल महिला बोली भागलपुर : चंदन चौधरी हत्याकांड में एक महिला की भी संलिप्तता का पता चला है. चंदन की हत्या के बाद से गायब चल रहे चश्मदीद रितेश उर्फ लज्जो चौधरी (कटहलबाड़ी) ने यह खुलासा किया है. शनिवार को पुलिस ने लज्जो को खोज निकाला. उसका कहना है कि चंदन […]

चंदन की हत्या में शामिल महिला बोली
भागलपुर : चंदन चौधरी हत्याकांड में एक महिला की भी संलिप्तता का पता चला है. चंदन की हत्या के बाद से गायब चल रहे चश्मदीद रितेश उर्फ लज्जो चौधरी (कटहलबाड़ी) ने यह खुलासा किया है. शनिवार को पुलिस ने लज्जो को खोज निकाला. उसका कहना है कि चंदन पर जब कचिया से वार किया जा रहा था तो वहां मौजूद एक महिला ने कहा कि जल्दी से इसका का तमाम करो, बहुत चिल्ला रहा है.
रितेश के इस खुलासे के बाद पुलिस ने भी अपने जांच की दिशा में थोड़ा परिवर्तन किया है. कल तक यह मामला आरोपी श्रवण यादव, नकुल यादव और उसके परिवारवालों तक सिमटा था, लेकिन अब उक्त महिला को भी पुलिस खोज रही है.
अपने जीवन की भीख मांग रहा था चंदन
रितेश ने अपने बयान में बताया है कि करीब 18-20 लोगों की मौजूदगी में चंदन को मारा गया. जितनी बार चंदन के कचिया से वार किया जा रहा था, उतनी बार वह चिल्ला कर, गिड़गिड़ा कर अपराधियों से अपने जीवन की भीख मांग रहा था. उसके चिल्लाने पर ही उक्त महिला एक बच्चे को गोद में लिये घर से निकली. महिला लाल ब्लाउज और ब्लू रंग की साड़ी पहनी हुई थी.
रितेश के सामने की गयी चंदन की हत्या
रितेश ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया है. उसने बताया कि उसके सामने ही चंदन की हत्या की गयी. रितेश को भी अपराधियों ने मारने की योजना बनायी थी, लेकिन वह किसी तरह भाग निकला. इस मामले में गिरफ्तार तीन आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया. चंदन की विधवा प्रीति को डीएम डॉ वीरेंद्र यादव ने अनुग्रह राशि का चेक सौंपा, क्योंकि चंदन महादलित था. एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि चंदन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी है. रिपोर्ट में हेड इंज्यूरी से मौत होना बताया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली है. हालांकि अब तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. एसएसपी ने दावा किया कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें