13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरडीडीइ के बाद डीइओ कार्यालय में हड़ताल

भागलपुर: आरडीडीइ व कर्मचारियों के बीच का विवाद गहराता जा रहा है. पिछले चार दिनों से आरडीडीइ कार्यालय में कलम बंद हड़ताल जारी है. वहीं दूसरी ओर आरडीडीइ के खिलाफ में डीइओ, सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय व मध्याह्न् भोजन कार्यालय में गुरुवार को कलम बंद हड़ताल जारी रही. उक्त सभी कार्यालयों में कामकाज ठप रहा. […]

भागलपुर: आरडीडीइ व कर्मचारियों के बीच का विवाद गहराता जा रहा है. पिछले चार दिनों से आरडीडीइ कार्यालय में कलम बंद हड़ताल जारी है. वहीं दूसरी ओर आरडीडीइ के खिलाफ में डीइओ, सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय व मध्याह्न् भोजन कार्यालय में गुरुवार को कलम बंद हड़ताल जारी रही.

उक्त सभी कार्यालयों में कामकाज ठप रहा. काम नहीं होने के कारण अधिकारी कार्यालय आये और वापस घर लौट गये. आरडीडीइ कार्यालय के कर्मचारी राजन कुमार व अश्विनी कुमार अवस्थी ने बताया कि कलम बंद हड़ताल तबतक जारी रहेगी, जब तक वरीय उच्च अधिकारियों द्वारा आरडीडीइ विवाद की जांच नहीं हो जाती है. चाहे सारे कर्मचारियों को तबादला दूसरे जगह हो, या फिर आरडीडीइ का तबादला हो जाये. डीइओ कार्यालय के कर्मचारी सह बिहार शिक्षा अनुसूचिवीय कर्मचारी संघ के जिला मंत्री कुमार राहुल ने बताया कि आरडीडीइ द्वारा कर्मचारियों के साथ किये गये अभद्र व्यवहार की जांच आयुक्त स्तर पर की जाये, तब ही कर्मचारी कलम बंद हड़ताल से वापस आयेंगे.

शुक्रवार को कर्मचारियों का एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मिल कर आरडीडीइ के खिलाफ आवेदन देंगे. उन्होंने बताया कि विभिन्न संगठनों के नेता कपिल देव राय, मणि शंकर गोपाल व पूरण कुमार ने हड़ताल का समर्थन किया है. आरडीडीइ राधे प्रसाद ने बताया कि पूर्व में ही कर्मचारियों की मांगें मान ली गयी है. उनके संगठन के नेता से वार्ता के दौरान सारे बिंदुओं पर सहमति बन गयी थी. संगठन के लोगों ने हड़ताल खत्म करने का आश्वासन देकर दोबारा वार्ता करने नहीं पहुंचे. बेवजह कर्मचारियों द्वारा मामला को तूल दिया जा रहा है. उनका मंशा ठीक नहीं है. इससे साफ जाहिर है कि सरकारी काम के प्रति लापरवाह है. सरकार के खिलाफ जाकर हड़ताल जारी रखना असंवैधानिक है. इस संबंध में जिलाधिकारी को सारी जानकारी दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें