29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंद के नाम पर होंगे संस्थान

भागलपुर: चौहान कोचिंग सेंटर के संचालक संजय चौहान अपने दिवंगत पुत्र आनंद की याद में उसकी अपूर्ण इच्छाएं पूरी करेंगे. अपने बेटे आनंद के नाम पर 500 गरीब बच्चों का भविष्य संवारने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी करायेंगे, इस विशेष बैच का नाम आनंद बैच रखा जायेगा. बच्चों के चयन के लिए दिशा-निर्देश […]

भागलपुर: चौहान कोचिंग सेंटर के संचालक संजय चौहान अपने दिवंगत पुत्र आनंद की याद में उसकी अपूर्ण इच्छाएं पूरी करेंगे. अपने बेटे आनंद के नाम पर 500 गरीब बच्चों का भविष्य संवारने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी करायेंगे, इस विशेष बैच का नाम आनंद बैच रखा जायेगा. बच्चों के चयन के लिए दिशा-निर्देश तैयार किया जा रहा है. उक्त बातें संजय चौहान ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में दी.

आनंद की याद में अगले वर्ष से मैट्रिक व इंटर के पांच-पांच मेधावी बच्चों को आनंद स्मृति सम्मान दिया जायेगा. इसके साथ ही आनंद के नाम पर अपने शिक्षण संस्थानों का नाम रखने जा रहे हैं. चौहान कोचिंग सेंटर का नाम आनंद चौहान कोचिंग सेंटर और चौहान पब्लिक स्कूल का नाम आनंद चौहान पब्लिक स्कूल होगा. उन्होंने बताया कि अगले वर्ष जनवरी में चरित्र निर्माण पर राष्ट्रीय सेमिनार करायेंगे, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद जैसे लोगों को आमंत्रित करने की योजना है. यह सेमिनार आनंद चौहान पब्लिक स्कूल के दो हजार लोगों की क्षमता वाले नवनिर्मित प्रशाल में आयोजित होगी, जिसका नाम आनंद प्रशाल होगा. अपने युवा पुत्र आनंद की मौत को याद करते हुए श्री चौहान ने कहा कि यह उनके जीवन की मर्मातक पीड़ा थी.

आज आनंद नहीं है, लेकिन उसकी यादों को सहेजने के लिए व उसके नाम को अमर करने के लिए वह जो करना चाह रहा था, वही करने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनका होशियार व अंतमरुखी बेटा उनसे भी ज्यादा बड़ा काम करना चाहता था. डीपीएस से 10वीं पास करने के बाद कोटा में कोचिंग कर रहा था, लेकिन आइआइटी कंपीट नहीं कर पाया. उसके बाद महीनों चौहान कोचिंग सेंटर में ही अपनी पहचान को गौन रखते हुए अन्य आम छात्रों की तरह पढ़ाई की. उसके बाद स्कूल का सफल संचालन कर रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें