भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चिकित्सा अस्पताल के इमरजेंसी स्थित सजर्री वार्ड की खिड़की गुरुवार की देर रात टूट कर गिर गयी. इसमें मरीज बाल-बाल बच गये.
वार्ड में भरती मरीजों ने बताया कि देर रात सभी सोये हुए थे तभी अचानक पूरी खिड़की खुल कर गिर गयी. खिड़की के गिरने से जोरदार आवाज आयी जिससे वार्ड के सभी मरीज जग गये और घबराने लगे. देखने के बाद पता चला कि खिड़की बाहर की ओर गिर गयी और उसमें लगे सभी शीशे चूर हो गये हैं.
बता दें कि अस्पताल के सभी वार्डो की खिड़की बारिश के पानी व तेज धूप की वजह से खराब हो चुके हैं और ये कभी भी गिर सकते हैं. इसकी आशंका को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने संबंधित विभाग के अभियंता को मरम्मती का निर्देश दिया था. तय हुआ था कि ऑपरेशन थियेटर, आइसीयू व इमरजेंसी के वार्डो में एल्युमीनियम व कांच की खिड़की लगायी जायेगी. साथ ही इसमें स्लाइडिंग की सुविधा दी जायेगी पर अब तक यह व्यवस्था नहीं हो सकी है. इधर अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि खिड़की लगाने के लिए संबंधित विभाग को कहा गया था. विभाग के अभियंता ने बताया है कि डीएम के पास फाइल थी उस पर साइन हो गया है. टूटी खिड़की के स्थान पर नयी खिड़की लगायी जायेगी और इमरजेंसी, आइसीयू व ऑपरेशन थियेटर में भी खिड़की लगायी जायेगी.