27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेडमास्टर खोज रहे हैं मिस्त्री व किराये पर टीवी

भागलपुर: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को स्कूली बच्चों के साथ संचार माध्यम से वार्तालाप करेंगे, उन्हें संबोधित करेंगे. उन स्कूलों में इसकी तैयारी के लिए प्रधानाध्यापकों में गुरुवार को बेचैनी दिखी, जो जिला मुख्यालय में बड़े स्कूलों में गिने जाते हैं. लेकिन अन्य स्कूलों में इसे लेकर न तैयारी थी और न ही […]

भागलपुर: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को स्कूली बच्चों के साथ संचार माध्यम से वार्तालाप करेंगे, उन्हें संबोधित करेंगे. उन स्कूलों में इसकी तैयारी के लिए प्रधानाध्यापकों में गुरुवार को बेचैनी दिखी, जो जिला मुख्यालय में बड़े स्कूलों में गिने जाते हैं.

लेकिन अन्य स्कूलों में इसे लेकर न तैयारी थी और न ही इसकी कोई चिंता. किसी स्कूल के प्रधानाध्यापक दिन भर मिस्त्री की खोज करते देखे गये, तो कोई किराये पर टेलीविजन देनेवाले को ढूंढ़ रहे थे. किसी स्कूल ने डीटीएच ही खरीद लिया, तो किसी स्कूल का टीवी खराब होने की वजह से छात्रावास की टीवी पर ही प्रधानमंत्री के संबोधन दिखाने-सुनाने की व्यवस्था की गयी.

जिला स्कूल के प्राचार्य सीएल यादव गुरुवार को स्कूल में नहीं मिले. पूछने पर शिक्षकों ने बताया कि वे मिस्त्री को बुलाने गये हैं ताकि टीवी दुरुस्त करवा कर शुक्रवार को प्रशाल में लगाया जा सके और बच्चों को प्रधानमंत्री का संबोधन कार्यक्रम दिखाया जा सके. फिर प्राचार्य श्री यादव ने दूरभाष पर बताया कि अभी वे बाजार में हैं और कार्यक्रम आयोजित करने की व्यवस्था कर रहे हैं. राजकीय बालिका इंटर स्कूल की प्राचार्य ने बताया कि स्कूल का टेलीविजन खराब है.

लिहाजा होस्टल में उपलब्ध टेलीविजन पर ही छात्रओं को कार्यक्रम दिखाया जायेगा. मोक्षदा गल्र्स इंटर स्कूल की प्राचार्य सुषमा गुप्ता ने बताया कि किराया पर टीवी ले लेंगे. अगर किराया पर नहीं मिला, तो अपने घर का टीवी ही लगा कर बच्चियों को कार्यक्रम दिखा देंगे. नवस्थापित जिला स्कूल के प्राचार्य हरि झा ने बताया कि टीवी ठीक करवा लिये हैं. डीटीएच भी 1400 रुपये में खरीदे हैं. राजकीय मध्य विद्यालय, मंसूरगंज के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि दोस्त को टीवी देने को कहा है. मिस्त्री से भी बात कर रहे हैं कि टीवी लगा कर कार्यक्रम दिखा दे. अगर नहीं मिला, तो रेडियो पर ही संबोधन सुना दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें