11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एबीवीपी व एनएसयूआइ कार्यकर्ता भिड़े

भागलपुर: एसएम कॉलेज में पूर्व प्राचार्य डॉ निशा राय को वापस लाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन करने पहुंचे एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं से पूर्व से मौजूद एबीवीपी कार्यकर्ता सोमवार को भिड़ गये. कुलपति का घेराव व बचाव करने में दोनों संगठनों के सदस्य आपस में उलझ गये. मामला हाथापाई तक पहुंच गयी. इसी बीच एनएसयूआइ […]

भागलपुर: एसएम कॉलेज में पूर्व प्राचार्य डॉ निशा राय को वापस लाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन करने पहुंचे एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं से पूर्व से मौजूद एबीवीपी कार्यकर्ता सोमवार को भिड़ गये.

कुलपति का घेराव व बचाव करने में दोनों संगठनों के सदस्य आपस में उलझ गये. मामला हाथापाई तक पहुंच गयी. इसी बीच एनएसयूआइ कार्यकर्ता निरूपमा भारती सड़क पर गिर कर चोटिल हो गयी. तकरीबन 45 मिनट तक एसएम कॉलेज अखाड़ा बना रहा. एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने न केवल एसएम कॉलेज का मेन गेट बंद किया, बल्कि शिक्षकों को भी विभागों से बाहर निकाला. कॉलेज में एबीवीपी की ओर से व्यक्तित्व विकास शिविर चल रहा था. कुलपति डॉ एनके वर्मा भी शिविर में शिरकत करने आये थे.

इसी दौरान एनएसयूआइ के कुछ कार्यकर्ता पांच सूत्री मांगों को लेकर कॉलेज पहुंचे और शिक्षकों को विभागों से बाहर निकलने को कहा. कार्यकर्ताओं को पता चला कि कुलपति भी कॉलेज में ही हैं. कार्यकर्ता कुलपति का घेराव करने को लेकर कॉलेज का मेन गेट बंद कर दिया. शिविर समाप्ति के उपरांत एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने वीसी की गाड़ी को घेर लिया, लेकिन एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने घेराव करने से रोक दिया, साथ ही जबरन मेन गेट खोल दिया.

वीसी की गाड़ी जैसे ही मेन गेट से बाहर निकली कि एनएसयूआइ कार्यकर्ता दोबारा घेर लिया, लेकिन यहां भी एबीवीपी कार्यकर्ता उनपर भारी पड़ गये और बड़ी मुश्किल से वीसी की गाड़ी हंगामे के बीच से निकल पायी. एबीवीपी की ओर से कॉलेज अध्यक्ष सुरभि पांडे, नेहा, रश्मि, आकांक्षा, श्वेता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तनुश्री, रंजन आर्य, रोशन सिंह आदि थे. एनएसयूआइ की ओर से धर्मराज, निरूपमा भारती आदि थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें