भागलपुर: टीएनबी कॉलेज ने सत्र 2014-15 का गुरुवार को शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया. कोर्स पूरा करने के लिए प्रत्येक दो माह में 25 प्रतिशत पढ़ाई आवश्यक किया गया है.
पढ़ाई की प्रगति पंजी के आधार पर विभागाध्यक्ष शिक्षकों को निर्देशित करते रहेंगे. प्रधानाचार्य डॉ डीएन झा द्वारा जारी कैलेंडर में कहा गया है कि प्रत्येक परीक्षा का प्रश्न पत्र रिकॉर्ड पंजी में रखा जायेगा. मूल्यांकित उत्तरपुस्तिका अवलोकन के लिए छात्रों को लौटा दिया जायेगा. छात्रों को कम अंक आने का कारण वर्ग में बताया जायेगा. प्रत्येक दिन शिक्षकों से छह घंटा 40 मिनट का सहयोग लिया जायेगा. प्रश्न पत्र की छपाई परीक्षा विभाग द्वारा करायी जायेगी. सावधिक परीक्षा भी सेंटप का आधार होगा. अंतिम परीक्षा के बाद परीक्षा प्रपत्र भरने तक रिविजन क्लास आयोजित की जायेगी. प्रतिष्ठा के छात्रों से हर माह एक सेमिनार कराया जायेगा. इसमें भाग लेने वाले छात्रों का रिकॉर्ड तैयार किया जायेगा. विज्ञान संकाय के विषयों के साथ-साथ मनोविज्ञान, भूगोल व हिंदी के विभागीय पुस्तकालय का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने को कहा गया है.
शैक्षणिक कैलेंडर
पार्ट वन की सावधिक वर्ग परीक्षा 20 सितंबर को होगी. इसके परीक्षाफल का प्रकाशन 24 सितंबर को किया जायेगा. 11वीं की 20 दिसंबर और पार्ट वन की 22 दिसंबर को सावधिक वर्ग परीक्षा होगी. इसका परीक्षाफल प्रकाशन 24 दिसंबर को होगा. इसके बाद पार्ट वन की सावधिक वर्ग परीक्षा पांच मार्च को होगी और परीक्षाफल 10 मार्च को प्रकाशित होगा. छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति में कमी की संख्या का विभागीय स्तर से मार्च के अंतिम सप्ताह में प्रकाशन किया जायेगा. 11 वीं कक्षा की 10 मई (2015), 12वीं की पांच दिसंबर (2014) व पार्ट वन की 12 मई (2015) को वार्षिक जांच परीक्षा होगी और परीक्षाफल क्रमश: 14 मई, 12 दिसंबर और 15 मई को प्रकाशित होगा. प्रतिष्ठा के सभी छात्रों का परीक्षाफल व उपस्थिति का प्रतिशत विभाग द्वारा 20 मई (2015) को भर कर दिया जायेगा.