भागलपुर: अब भागलपुर से खुलनेवाली ट्रेनों की साफ-सफाई का काम यूरेका फॉर्ब्स कंपनी देखेगी. मालदा डिवीजन ने तीन साल के लिए इस कंपनी से करार किया है. इसके एवज में कंपनी को रेलवे लगभग सवा करोड़ रुपये देगा.
कंपनी जुलाई के प्रथम सप्ताह में कार्य शुरू कर देगी. यूरेका फॉर्ब्स पहली बार बिहार के रेल क्षेत्र में सफाई का कार्य करेगी. कंपनी के पास साफ -सफाई के लिए आधुनिक मशीनें हैं. अभी सफाई कर्मियों द्वारा एक ट्रेन के डिब्बे को साफ करने में घंटों लग जाता है.
ट्रेन के साथ रहेंगे सफाई कर्मी
यार्ड में ट्रेनों की सफाई के अलावा कंपनी के कुछ कर्मचारी आधुनिक मशीन के साथ ट्रेन के साथ ही रहेंगे, ताकि बड़े स्टेशन पर ट्रेन के रुकने के बाद वे डिब्बे की सफाई कर सकें. सफाई का कार्य कितनी पालियों में होगा, इसकी जानकारी कंपनी द्वारा नहीं दी गयी है.