भागलपुर: सीबीएसइ स्कूलों में 9वीं और 11वीं में पंजीकरण की प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू होगी. सीबीएसइ ने इस वर्ष रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन प्रावधान किया है. यह रजिस्ट्रेशन 2014-15 के लिए है.
सीबीएसइ की ओर से बिना विलंब शुल्क और विलंब शुल्क के साथ तिथि जारी कर दी गयी है. 30 सितंबर तक स्टूडेंट्स बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. 30 सितंबर से 30 अक्तूबर तक विलंब शुल्क लगेगा.विषय बदलने के लिए अंतिम मौका : 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को अपने विषय में चेंज करने का अवसर दिया गया है.
इस संबंध में सीबीएसइ ने तमाम स्कूलों को निर्देश जारी किया है कि यदि कोई स्टूडेंट्स अपना विषय बदलना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन के समय ही करना होगा. बोर्ड ने भाषा बदलने के संबंध में भी निर्देश दिया है. पंजीकरण शुल्क 200 रुपये निर्धारित की गयी है, जबकि लेट फी प्रति निर्धारित तिथि के बाद 10 रुपये लगेंगे.