भागलपुर: शनिवार को 10 अज्ञात द्वारा टीएनबी कॉलेज के नामांकन फाइल छीनने की घटना का भुस्टा ने विरोध किया. भुस्टा ने इसका विरोध करते हुए कड़ी निंदा की. शनिवार को एक छात्र का नामांकन नहीं होने पर 10 अज्ञात लोगों ने टीएनबी कॉलेज के नामांकन काउंटर में हमला बोल दिया था और कर्मचारियों के विरोध के बाद भी वे नामांकन से संबंधित कई फाइल छीन कर भाग गये थे. काफी मशक्कत के बाद नसरतखानी स्थित एक चाय दुकान से छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने फाइल ढूंढ़ कर लाया.
इसके बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली थी. भुस्टा के महासचिव डॉ शंभू प्रसाद सिंह ने कहा कि ऐसी घटनाएं अराजक हैं और दुखी भी करती है. इसकी कड़ी निंदा करते हुए उन्होंने दोषी को पकड़े जाने की मांग की.