14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्माइलपुर : बाढ़ में बहे सगे भाई

नवगछिया: इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत पूर्वी घरारी पंचायत के मंधत टोला निवासी बनारसी मंडल के दो पुत्र बल्लभ कुमार उर्फ बल्लू (5) व रूपेश कुमार (7) की शुक्रवार को बाढ़ में बह जाने से मौत हो गयी. देर शाम स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों के प्रयास से दोनों बालक के शवों को पानी से निकाला गया. पुलिस […]

नवगछिया: इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत पूर्वी घरारी पंचायत के मंधत टोला निवासी बनारसी मंडल के दो पुत्र बल्लभ कुमार उर्फ बल्लू (5) व रूपेश कुमार (7) की शुक्रवार को बाढ़ में बह जाने से मौत हो गयी.

देर शाम स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों के प्रयास से दोनों बालक के शवों को पानी से निकाला गया. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया. नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ई अखिलेश कुमार ने कहा कि पीड़ित परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ और मुआवजा दिया जायेगा. हालांकि देर शाम तक पीड़ित परिवार को कुछ नहीं मिला था. दोनों मृत बच्चों के पिता पंजाब में रह कर मजदूरी करते हैं. उसे हादसे की सूचना ग्रामीणों ने दे दी है.

मचान पर खेल रहे थे बच्चे : दोनों बच्चे मचान पर खेल रहे थे. इसी दौरान छोटा भाई बल्लभ मचान से फिसल कर नीचे पानी में गिर कर बहने लगा. उसे बचाने के प्रयास में रूपेश नीचे उतरा और वह भी बह गया. जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने शवों को पानी से निकाला. मृत दोनों बच्चे बनारसी मंडल व बिजली देवी की पहले व दूसरे नंबर की संतान थे. इनके दो अन्य संतानों में ढाई वर्षीय विकास कुमार और एक वर्षीय तेतरी कुमारी हैं.

मध्य विद्यालय मंधत टोला में पढ़ाई करता था रूपेश : इस हादसे से गांव में मातम का माहौल है. रूपेश मध्य विद्यालय मंधत टोला में पढ़ता था. शिक्षकों ने कहा कि रूपेश पढ़ने में काफी होशियार था. इधर पति की अनुपस्थिति में बिजली देवी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उसका रो-रो कर बुरा हाल है. गांव के लोग दिनेश मंडल, छविनाथ मंडल, दिनेश मंडल, प्रमोद सिंह, चेतन मंडल, घेघन मंडल, कृष्ण मोहन, पूरन सिंह व जनप्रतिनिधियों ने प्रशासनिक पदाधिकारियों से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. इस हादसे के बाद ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ भारी रोष है. लोगों का कहना है कि वे लोग करीब दस दिनों से बाढ़ से जूझ रहे हैं, लेकिन ऐसी स्थिति में भी उन लोगों को घर में बच्चों को अकेले छोड़ कर मेहनत मजदूरी करने के लिए बाहर जाना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें