भागलपुर: नवगछिया पुलिस जिला में नदी थाना निर्माण पर राज्य सरकार ने अंतिम स्वीकृति प्रदान कर दी है. गृह विभाग ने इस संदर्भ में अधिसूचना भी जारी कर दी है. नये थाने का नाम नवगछिया नदी थाना होगा.
नवगछिया पुलिस के जिले के 11 थाना क्षेत्र को काट कर इस थाने का सृजन किया गया है. इसमें 40 मौजा के क्षेत्र को शामिल किया गया है. नवगछिया के दियारा इलाके में बढ़ते अपराध को लेकर राज्य सरकार ने 2010 में नदी थाना निर्माण की विधिवत घोषणा की थी. 22 जनवरी 2010 को गृह विभाग की ओर से इसका स्वीकृत्यादेश जारी हुआ था. लेकिन राज्य सरकार ने थाना निर्माण की अधिसूचना जारी करने में चार साल लगा दिये. जल्द ही नदी थाना निर्माण के लिए स्थल का चयन किया जायेगा.
नदी थाना की जरूरत क्यों
नवगछिया का ज्यादातर इलाका गंगा-कोसी का दियारा क्षेत्र है. इन क्षेत्रों में आपराधिक वारदात बेतहाशा होती हैं. गंगा नदी के रास्ते अपराधी दियारा इलाके में घुसपैठ करते हैं और वारदात को अंजाम देते हैं. दियारा इलाके में कई चर्चित और बड़े आपराधिक गिरोह भी सक्रिय हैं, जिन पर पुलिस का अंकुश नहीं है. इसके अलावा नवगछिया की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यहां नदी थाना सृजन की आवश्यकता सरकार ने महसूस की है. बिहपुर, खरीक, परबत्ता, इस्माइलपुर, गोपालपुर, रंगरा, भवानीपुर, ढोलबज्जा, नवगछिया, झंडापुर, रंगरा थाना व ओपी के क्षेत्र को काट कर नवगछिया नदी थाना बनाया गया है.