29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यह उपचुनाव अगलेविधानसभा चुनाव का ट्रेलर : सुशील मोदी

भागलपुर: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मंगलवार को स्थानीय होटल में व्यवसायियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि बिहार में दस सीटों के लिए होनेवाला यह उपचुनाव 2015 में होनेवाले विधानसभा चुनाव का ट्रेलर है. इस चुनाव पर पूरे दुनिया की नजर है. अगले पांच वर्षो में अगर अमेरिका […]

भागलपुर: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मंगलवार को स्थानीय होटल में व्यवसायियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि बिहार में दस सीटों के लिए होनेवाला यह उपचुनाव 2015 में होनेवाले विधानसभा चुनाव का ट्रेलर है.

इस चुनाव पर पूरे दुनिया की नजर है. अगले पांच वर्षो में अगर अमेरिका में किसी का नाम होगा तो वह नरेंद्र मोदी होंगे. इसलिए बिहार को बचाना जरूरी है.

अगर चुनाव में राजद, जदयू व कांग्रेस गंठबंधन की जीत हो गयी तो बिहार को कोई नहीं बचा सकता है. कार्यक्रम का संचालन भाजपा व्यावसायिक मंच के प्रदेश मंत्री लालू शर्मा ने किया. इस मौके पर विधायक अरुण सिन्हा, इंजीनियर शैलेंद्र, अमन पासवान, विधान पार्षद डॉ एनके यादव, प्रत्याशी नभय चौधरी, चेंबर अध्यक्ष शैलेंद्र सर्राफ, अशोक जीवराजका, मुकुटधारी अग्रवाल, लक्ष्मण डोकानिया, सत्यनारायण पोद्दार, जगदीशचंद्र मिश्र, नारायण प्रसाद कोटरीवाल, अशोक भिवानीवाला, सज्जन किशोरपुरिया, अमरनाथ गोयनका, गिरधारी केजरीवाल,विजय प्रमुख, हरिवंशमणि सिंह, बिंदू मिश्र, लक्षमी सिंह, महानगर अध्यक्ष विजय साह, महामंत्री विष्णु शर्मा, नरेश चंद्र मिश्र, विनय जैन, प्राणोश राय, अमित साह सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें