भागलपुर: शहर की हृदयस्थली लोहिया पुल पर गुरुवार रात एक किशोरी की अस्मत लुटने से बच गयी. तीन बदमाश किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर रहे थे. तिलकामांझी पुलिस की तत्परता ने किशोरी को वहशियों के चंगुल से छुड़ा लिया.
एक आरोपी को पुलिस ने मौके पर से दबोच लिया. बाकी फरार दो आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार विकास कुमार (पिता कोका प्रसाद यादव) जिछो, लोदीपुर का रहनेवाला है. किशोरी की उम्र करीब 15 वर्ष है और वह बाराहाट थाना क्षेत्र के परघड़ी-रघुनाथपुर की रहनेवाली है. भीख मांग कर वह अपना और छोटी बहन का जीवन-यापन करती है. किशोरी की मां नहीं है और पिता ने दूसरी शादी रचा ली है.
दुस्साहस : गुरुवार शाम की घटना
पीड़िता ने बताया कि हर दिन वह बाराहाट से भीख मांगने के लिए भागलपुर आती है और शाम तक अंतिम बस से लौट जाती है. गुरुवार को भी वह बस स्टैंड जा रही थी. तभी तीन बदमाश उसके पीछे लग गये. वह जहां-जहां जा रही थी, तीनों बदमाश उसके पीछे वहां-वहां पहुंच जा रहा थे. यह देख लड़की घबरा गयी. बदमाशों से पीछा छुड़ाने के लिए लड़की टेंपो पर सवार हो गयी. बदमाश भी टेंपो को रुकवा कर उस पर बैठ गये. लोहिया पुल पर टेंपो रुकी तो लड़की उतरी. पीछे से तीनों लड़के भी उतरे और लड़की से छेड़खानी और अश्लील हरकतें करना शुरू कर दी. लड़की ने विरोध किया तो बदमाश उसे पैसों का प्रभोलन देने लगे. लड़की दौड़ कर एक दुकान के पास पहुंच गयी. तभी तिलकामांझी थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह सदल-बल मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने एक आरोपी को मौके पर से दबोच लिया, जबकि दो किसी तरह भाग निकले. पीड़ित लड़की के बयान पर तीनों बदमाशों के खिलाफ तिलकामांझी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.