11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूतक और ग्रहण का नहीं रहेगा असर

रात 10.38 बजे से शुरू होकर 2.42 बजे होगा खत्म, चंद्रमा के आगे छा जायेगी धूल सी परत भागलपुर : शुक्रवार 10 जनवरी पूर्णिमा को मांद्य चंद्र ग्रहण लगेगा. मांद्य चंद्रग्रहण होने से इस ग्रहण का सूतक नहीं रहेगा. ग्रहण काल में पूजापाठ आदि कर्म किये जायेंगे. अपने देश में चंद्रग्रहण देख सकेंगे, लेकिन सूतक […]

रात 10.38 बजे से शुरू होकर 2.42 बजे होगा खत्म, चंद्रमा के आगे छा जायेगी धूल सी परत

भागलपुर : शुक्रवार 10 जनवरी पूर्णिमा को मांद्य चंद्र ग्रहण लगेगा. मांद्य चंद्रग्रहण होने से इस ग्रहण का सूतक नहीं रहेगा. ग्रहण काल में पूजापाठ आदि कर्म किये जायेंगे. अपने देश में चंद्रग्रहण देख सकेंगे, लेकिन सूतक व ग्रहण का असर नहीं रहेगा.
ज्योतिषाचार्य डॉ सदानंद झा ने बताया कि चंद्रमा के आगे धूल की परत जैसी छायी रहेगी. इससे पहले 11 फरवरी 2017 में चंद्रग्रहण दिखा था. चंद्रग्रहण को लेकर कई पंचांग में भेद है. कुछ पंचांगों के अनुसार इस साल चंद्र ग्रहण होंगे ही नहीं, जबकि कुछ पंचांग में साल भर में चार चंद्रग्रहण होंगे. 10 जनवरी को लगने वाला ग्रहण रात में 10.38 बजे से शुरू होगा. इसका मध्य 12.40 बजे होगा, मोक्ष रात 2.42 बजे पर होगा. यह ग्रहण करीब 4 घंटे 50 मिनट का रहेगा.
ऐसे होते हैं मांद्य चंद्रग्रहण: मांद्य का अर्थ है न्यूनतम यानी मंद होने की क्रिया. इसलिए इस चंद्र ग्रहण को लेकर सूतक नहीं रहेगा. इसका किसी भी तरह का धार्मिक असर नहीं होगा. इस ग्रहण में चांद की हल्की सी कांति मलीन हो जायेगी. चंद्रमा का कोई हिस्सा ग्रहण होता नहीं दिखेगा. इस ग्रहण में चंद्रमा का करीब 90 प्रतिशत हिस्सा धूसर छाया में आ जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें