भागलपुर : केंद्र सरकार साजिश कर देश की जनता की नागरिकता छीन रही है, संविधान से छेड़छाड़ कर देश पर हमला कर रही है. हिंदुस्तान सेकुलर देश है. यहां सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर रहते हैं. उक्त बातें टीएमबीयू के शिक्षक डॉ विलक्षण रविदास ने कही. वह रविवार को बरहपुरा ईदगाह मैदान पर संविधान बचाओ, देश बचाओ समिति के बैनर तले आयोजित महासभा में बोल रहे थे.
Advertisement
संविधान से छेड़छाड़ कर देश पर हमले किये जा रहे
भागलपुर : केंद्र सरकार साजिश कर देश की जनता की नागरिकता छीन रही है, संविधान से छेड़छाड़ कर देश पर हमला कर रही है. हिंदुस्तान सेकुलर देश है. यहां सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर रहते हैं. उक्त बातें टीएमबीयू के शिक्षक डॉ विलक्षण रविदास ने कही. वह रविवार को बरहपुरा ईदगाह मैदान पर संविधान […]
उन्होंने कहा कि सीएए-एनआरसी व एनपीपी कानून देश के लोकतंत्र पर हमला है. देश का संविधान सारे समाज को एक साथ लेकर चलने वाला है. केंद्र सरकार संविधान से छेड़छाड़ कर रही है. डॉ मशकूर उस्मानी ने कहा कि नया कानून देश के हिंदू-मुस्लिम को बांटने वाला है, जबकि देश की आजादी में देश के मुसलमानों ने अपनी शहादत दी है. आज उनकी नागरिकता पर सवाल उठाये जा रहे हैं.
देश के संविधान को बचाने के लिए सारे समाज के लोग एक साथ खड़े हैं. मौलाना कमर अहमद अशरफी ने कहा कि काला कानून के खिलाफ सभी समाज के लोग एकजुट हैं. सरकार को हरहाल में इसे वापस लेना होगा. समाजसेवी रिंकू यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के युवा को रोजगार देने के नाम पर ठग रही है.
देश में बेरोजगारी, महंगाई चरम पर है. शिक्षा का स्तर दिनों दिन गिर रहा है. सरकार मुद्दों से भटकाने के लिए नया कानून देश की जनता पर थोप रही है. मौलाना अताउर रहमान, समाजसेवी उदय, शारीक मंजूर, मौलाना फारूक नदवी आदि बुद्धिजीवियों ने भी नया कानून के खिलाफ हुंकार भरी. अध्यक्षता बरहपुरा मुसलिम एसोसिएशन के सचिव शमीम मल्लिक ने की. मंच संचालन सादिक हसन ने किया.
सीएए के समर्थन में संगोष्ठी व नुक्कड़ नाटक
नाथनगर. रत्तीपुर पंचायत के श्रीरामपुर में रविवार को सीएए के समर्थन में भाजपा मंडल ने संगोष्ठी सह नुक्कड़ सभा की. नेतृत्वकर्ता नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष आशुतोष कुमार आशीष उर्फ रणजीत यादव थे.
नुक्कड़ नाटक में कार्यकर्ताओं ने कानून के समर्थन में टॉल फ्री नंबर 8866288662 पर मिस्ड कॉल करने की अपील की. मौके पर तारकेश्वर झा, प्रभाकर झा, अरविंद कुमार, मिथुन शर्मा, शंभु यादव, संजय मंडल गोस्वामी सहित सैकड़ों कार्यकताओं सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement