11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी बिहार को मिली नेत्रदान की सुविधा, तो सदर अस्पताल को जर्जर भवन से मुक्ति

भागलपुर : भागलपुरवासियों समेत पूर्वी बिहार के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा को लेकर 2019 बेहतर रहा. इस वर्ष नेत्रदान व काॅर्निया ट्रांसप्लांट की सुविधा मिली, तो सदर अस्पताल के इमरजेंसी को जर्जर भवन से मुक्ति मिल गयी और नये भवन में शिफ्ट कर दिया गया. नेत्रदान व काॅर्निया ट्रांसप्लांट के लिए13 जिले के लोगों को […]

भागलपुर : भागलपुरवासियों समेत पूर्वी बिहार के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा को लेकर 2019 बेहतर रहा. इस वर्ष नेत्रदान व काॅर्निया ट्रांसप्लांट की सुविधा मिली, तो सदर अस्पताल के इमरजेंसी को जर्जर भवन से मुक्ति मिल गयी और नये भवन में शिफ्ट कर दिया गया.

नेत्रदान व काॅर्निया ट्रांसप्लांट के लिए13 जिले के लोगों को नहीं जाना पड़ेगा पटना: पूर्वी बिहार के 13 जिले के लोगों को अब नेत्रदान एवं काॅर्निया ट्रांसप्लांट के लिए पटना नहीं जाना पड़ेगा. मायागंज अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में आई बैंक खुल गया.
आई बैंक के साथ अस्पताल स्थित आईसीयू के बेसमेंट में बने सात बेड की डायलसिस यूनिट का भी शुभारंभ हुआ. भागलपुर का आई बैंक प्रदेश का तीसरा है. इससे पहले पटना में दूसरा आई बैंक व दरभंगा में पहला आई बैंक खुल गया. नये साल में कैंसर अस्पताल भी चालू हो जायेगा.
100 बेड का चाइल्ड व मदर वार्ड का भवन तैयार: जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय में एमसीएच वार्ड (मेडिकल मेटरनिटी चाइल्ड हेड) में शिशु और माता का बेहतर उपचार किया जा सकेगा. इंडोर शिशु वार्ड के समीप सौ बेड के एमसीएच वार्ड का भवन निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है.
50 बेड नवजात और 50 बेड माताओं के लिए है. नवजात बीमार है तो उसे शीघ्र नीकू वार्ड में भर्ती किया जायेगा. अभी ऑन कॉल चिकित्सक को बुलाया जाता है. माता का इलाज भी उसी भवन में होगा. इसी भवन में नवजात और माता के लिए इमरजेंसी, लेबर रूम भी होगा. चिकित्सा के आधुनिक उपकरण लगाये जायेंगे.
स्वास्थ्य सुविधा का हुआ विस्तार व मिली उपलब्धि
मायागंज अस्पताल के ब्लड बैंक को मिला लाइसेंस
एमसीआइ से सर्जरी, पीडियाट्रिक, आई, मेडिसिन आदि को मान्यता मिली
सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिली तो सभी पीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीन लगायी गयी
प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना में मायागंज अस्पताल का मेडिसिन विभाग बना नंबर वन
प्रदेश में भागलपुर स्थित हुसैनाबाद अर्बन पीएचसी स्वास्थ्य सुविधा को लेकर नंबर वन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें