भागलपुर : भागलपुर स्मार्ट सिटी सड़क के निर्माण को लेकर मंगलवार को स्मार्ट सिटी के कार्यालय में स्मार्ट सिटी के सीजीएम ब्रजेश कुमार ने कई विभागों के साथ बैठक की. बैठक में बुडको के कार्यपालक अभियंता, बिजली विभाग एसी और निगम के उप नगर आयुक्त ने भाग लिया.
वहीं बैठक में स्टेट हाइवे और एनएच के अधिकारी इस बैठक में नहीं आ पाये. बैठक में तीनों विभागों के पदाधिकारियों से यह जानकारी ली गयी कि जिस क्षेत्र में स्मार्ट सिटी की सड़क बनने वाली है, उस क्षेत्र में आपके विभाग का कोई काम चल रहा है या नहीं. बता दें कि वार्ड 18 से वार्ड 23 में स्मार्ट सिटी सड़क का निर्माण होना है.
बुडकाे ने 18 से 23 तक नाला का निर्माण के बारे में जानकारी दी. वहीं, उप नगर अायुक्त सत्येंद्र प्रसाद वर्मा ने योजना के बारे में जानकारी योजना शाखा से उपलब्ध कराने की बात कही. बिजली विभाग ने नंगेतार काे बदलने व प्लास्टिक कवर करने व अन्य याेजना के बारे में जानकारी दी.