भागलपुर: गलत बिजली बिल व त्रुटि सुधार में परेशानी से आक्रोशित नाथनगर व आसपास इलाके के उपभोक्ताओं ने सोमवार को नाथनगर विद्युत सब डिवीजन कार्यालय में फ्रेंचाइजी कंपनी के महाप्रबंधक (जीएम) अभिनव अरोड़ा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
पिटाई से बचने के लिए जब जीएम मुख्य सड़क की ओर भागे, तो उपभोक्ता भी उनके पीछे लपके और जीएम को सड़क पर गिरा कर लात-घूसे से उनकी पिटाई की. उपभोक्तओं ने कॉमर्शियल के सहायक प्रबंधक अनुकूल चंद्रिका से भी मारपीट की. श्री चंद्रिका ओड़िशा के हैं और उन्होंने सोमवार को ही फ्रेंचाइजी कंपनी में योगदान दिया है. आक्रोशित लोगों ने मौके पर विजिलेंस के एक अधिकारी और चालक को भी पीट डाला. लोगों ने इन अधिकारियों के बोलेरो का शीशा भी तोड़ दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ललमटिया थाना पुलिस ने बीच-बचाव कर फ्रेंचाइजी कंपनी के जीएम व अन्य अधिकारियों को वहां से निकाला.
लात-घूसे से की पिटाई
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारी जैसे ही अपने बोलेरो से बाहर निकले, वैसे ही उपभोक्ताओं ने उनको घेर लिया और अपनी समस्या सुनाने लगे. जीएम श्री अरोड़ा ने उपभोक्ताओं को कार्यालय में बैठ कर बात करने को कहा. इस पर उपभोक्ता भड़क गये और एक महिला ने उनको थप्पड़ जड़ दिया.
इसके बाद मौके पर मौजूद उपभोक्ता जीएम पर पिल पड़े और लात घूसे से उनकी पिटाई शुरू कर दी. उपभोक्ताओं ने बीच-बचाव करने पहुंचे सहायक प्रबंधक अनुकूल चंद्रिका को भी पीट दिया. पिटाई से बचने के लिए जब जीएम भागे तो उपभोक्ता उनके पीछे लपके और उनको सड़क पर गिरा कर तब तक पीटते रहे जब तक कि मौके पर पुलिस नहीं पहुंच गयी. इस बीच कुछ उपभोक्ताओं ने जीएम के बोलेरो में तोड़फोड़ शुरू कर दी. जब ड्राइवर संतोष ने इस का विरोध जताया तो उपभोक्ताओं ने उनको भी पीट दिया. बाद में मौके पर पहुंची ललमटिया थाना पुलिस ने उपभोक्ताओं को समझा कर फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारियों को भीड़ के बीच से बाहर निकाला और वहां से रवाना किया.
अधिकारियों के रवैये से आक्रोशित हुए उपभोक्ता
इससे पूर्व नाथनगर, कबीरपुर और परबत्ती के सैकड़ों उपभोक्ता नाथनगर विद्युत सब डिवीजन कार्यालय पहुंचे और वहां चारों बिल कलेक्शन काउंटर को बंद करा दिया. इसके बाद उपभोक्ताओं ने फ्रेंचाइजी कंपनी के स्टाफ को कार्यालय से बाहर निकाल दिया और कार्यालय में ताला जड़ दिया. उपभोक्ताओं ने फ्रेंचाइजी कंपनी के कर्मियों से अधिकारियों को बुलाने की मांग की. उपभोक्ताओं ने बताया कि लगातार फोन करने के बावजूद कंपनी के अधिकारी लगभग डेढ़ घंटे के बाद मौके पर पहुंचे और उपभोक्ताओं पर रौब झाड़ना शुरू कर दिया. उनके इस रवैये पर उपभोक्ता आक्रोशित हो गये और मारपीट शुरू कर दी.