भागलपुर: सोमवार को चुनिहारी टोला स्थित राजस्थानी मेढ़ क्षत्रिय धर्मशाला में एनडीए कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक में प्रमुख वक्ता पटना महानगर विधायक अरुण सिन्हा ने कहा कि यह चुनाव केवल 10 सीटों का नहीं, बल्कि यह पूरे देश में एक परीक्षा की घड़ी है.
क्योंकि दो धुर विरोधी आज एक होकर जनता के सामने आये हैं. जनता निश्चित रूप से इसका जवाब देगी. बैठक में जिला महामंत्री कमलेश्वरी सिंह ने कहा कि चुनाव रणक्षेत्र में सभी एनडीए कार्यकर्ता एक सजग प्रहरी के रूप में अपना काम करते रहें.
रालोसपा के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि सभी एनडीए के कार्यकर्ता यहां से नभय चौधरी को जिताने का संकल्प लेकर बाहर निकलेंगे, ताकि हमारी जीत सुनिश्चित हो सके. डॉ मधुसूदन झा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर हम धनबल को चकनाचूर करेंगे.
एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं ने उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी नभय कुमार चौधरी को जिताने का संकल्प लिया. बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष विजय साह ने की, जबकि संचालन महामंत्री विष्णु शर्मा ने किया. बैठक में भाजपा प्रत्याशी नभय चौधरी, लोजपा की प्रदेश महासचिव संगीता तिवारी, एमएलसी डॉ एनके यादव, हरिवंश मणि सिंह, चंद्रमोहन प्रसाद, प्रो सुरेंद्र अनल, योगेश पांडेय, सोमनाथ शर्मा, अभय वर्मन, नरेश यादव, निरंजन साह, शरद वाजपेयी, शशि शंकर, कमल किशोर गुप्ता, गिरीश भगत, कैलाश शुक्ला, राम किशोर सिंह, सोनू घोष, राधारानी सिंह, पुष्पा प्रसाद, अंजली घोष, ब्रrादेव मंडल, मनोज हरि, रालोसपा के संजीव कुशवाहा, ओम भास्कर,लोजपा के मीर इस्तियाक आदि मौजूद थे.