29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवानीपुर में किसान की गोली मार हत्या

नवगछिया: नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा ओपी थाना अंतर्गत भवानीपुर पंचायत में रविवार की सुबह करीब 5:30 बजे एनएच 31 पर शिव मंदिर के समीप अपराधियों ने भवानीपुर निवासी किसान पन्नालाल यादव को गोलियों से भून डाला. पन्नालाल की पीठ में दो, कनपटी में एक व एक बांह में गोली लगी, जिससे उसने घटनास्थल पर […]

नवगछिया: नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा ओपी थाना अंतर्गत भवानीपुर पंचायत में रविवार की सुबह करीब 5:30 बजे एनएच 31 पर शिव मंदिर के समीप अपराधियों ने भवानीपुर निवासी किसान पन्नालाल यादव को गोलियों से भून डाला. पन्नालाल की पीठ में दो, कनपटी में एक व एक बांह में गोली लगी, जिससे उसने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया. घटना को अंजाम देते समय अपराधियों ने जम कर गोलीबारी की.

सूचना मिलते ही रंगरा ओपी के थानाध्यक्ष सुजीत कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. स्थल का जायजा लेने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मृतक के पुत्र प्रमोद कुमार के बयान पर रंगरा थाना में भवानीपुर के ही बीरबल यादव, पप्पू यादव, सुनील यादव, बिक्को यादव व सलधर यादव के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. पन्नालाल प्रत्येक दिन की तरह घास लेकर मवेशियों को चारा देने अपने बासा पर जा रहा था. घटनास्थल पर अपराधी पहले से ही घात लगाये थे.

अपराधियों को अपनी ओर बढ़ते देख पन्नालाल ने जोर से आवाज लगायी. आवाज सुन कर पास ही बासा पर बैठे उसके दो पुत्र सनोज व प्रमोद दौड़े, लेकिन तभी गोलियों की तड़तड़ाहत की आवाज आयी. सनोज व प्रमोद के अनुसार उन लोगों ने देखा कि अपराधी उनके पिता पर अंधाधुंध गोलियां चला रहे थे. जब उनके पिता जमीन पर गिर गये, तो आरोपी वहां से भाग गये. उनके पिता की मौत हो चुकी थी.

हत्या के पीछे जमीन विवाद

किसान पन्नालाल ने गांव के ही माधव झा से वर्ष 2010 में जमीन खरीदी थी. वह जमीन वर्षो से बीरबल यादव के कब्जे में थी. मृतक के पुत्रों के अनुसार बीरबल जमीन मालिक से उक्त जमीन औने-पौने भाव में खरीदना चाहता था. जमीन खरीदने के बाद पन्नालाल ने उस पर अपना कब्जा कर खेती भी शुरू कर दी थी. इसके बाद बीरबल यादव और पन्नालाल यादव के बीच कई बार मारपीट भी हुई. पिछले दिनों मारपीट के एक मामले की प्राथमिकी दोनों पक्षों ने रंगरा ओपी में दर्ज करायी थी.

– भवानीपुर में आपसी रंजिश में हत्या की पांचवीं कड़ी

भवानीपुर में इसी वर्ष चार अप्रैल के बाद से छिड़ी आपसी रंजिश की यह पांचवीं कड़ी मानी जा रही है. पन्नालाल से पूर्व आपसी रंजिश में चार लोगों की जानें जा चुकी हैं. पिछले माह 23 जुलाई को ही जेल में बंद शातिर कुमोदी यादव के साले कटिहार के बक्कीकोल निवासी मुरारी यादव की हत्या का मामला प्रकाश में आया था. नवगछिया के वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर रंगरा ओपी के अध्यक्ष सुजीत कुमार मामले की छानबीन कर रहे हैं. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें