भागलपुर: नेपाल से छोड़े गये पानी की सूचना व सहरसा, सुपौल में आपदा की स्थिति में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को लेकर शनिवार की रात प्रभारी सीएस डॉ रामचंद्र प्रसाद ने जिला के 15 चिकित्सकों को सहरसा के लिए विरमित कर दिया है.
सीएस ने बताया कि डीएम के निर्देश पर सभी को सहरसा में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. इनमें कई चिकित्सक रविवार को सहरसा पहुंच भी गये हैं.
इसके अलावा जिला से पांच एंबुलेंस को सहरसा भेजा गया है एवं एक एंबुलेंस (1099)खरीक प्रखंड में दिया गया है. नवगछिया अनुमंडल में दस स्थानों पर कैंप लगाने का निर्देश दिया गया है. इसमें नारायणपुर में दो, बिहपुर में तीन एवं अन्य स्थानों पर लगाया गया है. इसके लिए संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों को कैंप में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है. विरमित होनेवालों में पीरपैंती, सुलतानगंज व अन्य प्रखंडों के चिकित्सक शामिल हैं. इसमें डॉ अशोक कुमार, डॉ रविश कुमार मिश्र, डॉ फारूख खान, डॉ रोहमा कासीन, डॉ केके पासवान, डॉ मृगेंद्र कुमार, डॉ एसएस राय सहित अन्य शामिल हैं.